Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > दिल्ली कूच कर गए ग्वालियर में डेरा जमाये भूमिहीन आदिवासी

दिल्ली कूच कर गए ग्वालियर में डेरा जमाये भूमिहीन आदिवासी

दिल्ली कूच कर गए ग्वालियर में डेरा जमाये भूमिहीन आदिवासी
X

ग्वालियर। जल, जंगल और जमीन के लिए संघर्ष कर रहे लगभग 25 हजार भूमिहीन आदिवासी गुरुवार को दिल्ली के लिए पैदल कूच कर गए। एकता परिषद के आह्वान पर लम्बे समय से भूमिहीन आदिवासी केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारों से अपना अधिकार मांग रहे हैं। गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर आदिवासियों को रवाना किया। भूमिहीन आदिवासी पैदल दिल्ली तक जायेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा सत्याग्रहियों का समर्थन करने ग्वालियर आये थे।

उल्लेखनीय है कि एकता परिषद पिछले कई वर्षों से भूमिहीन आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है। इस वर्ष भी उन्होंने दिल्ली कूच की घोषणा की थी और ग्वालियर के व्यापार मेला मैदान में था। सत्याग्रहियों को दिल्ली जाने से रोकने 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर आकर सत्यग्रहियों को मंच से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था उन्होंने प्रदेश में उनके लिए चलाई जा रही योजनाएं भी बताई थी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अस्वस्थ होने के कारण केंद्रीय राज्य मंत्री वीरेंद्र कुमार भी 3 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचे थे उन्होंने एकता परिषद के संस्थापक पीवी राजगोपाल को केंद्रीय मंत्री श्री तोमर द्वारा दिया गया सरकार का वो पत्र भी सौंपा था जिसमें कहा था कि एक समिति बनाकर उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और 6 महीने में समिति की रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी लेकिन एकता परिषद और भूमिहीन आदिवासी अपने निर्णय पर अड़े रहे और आज दिल्ली के रवाना हो गए।

Updated : 4 Oct 2018 2:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

www.swadeshnews.in


Next Story
Top