जिंदगी एक जंग है, जीत कर भी हार है, पत्रकार संतोष गुप्ता की असमय मौत

जिंदगी एक जंग है, जीत कर भी हार है, पत्रकार संतोष गुप्ता की असमय मौत

ग्वालियर, न.सं.। जिंदगी एक जंग है, जीत कर भी हार है। यह चंद लाइनों का संदेश किसी और का नहीं, एक सांध्य दैनिक में काम करने वाले पत्रकार संतोष गुप्ता की सोशल मीडिया पर पोस्ट की अंतिम लाइनें थीं। संतोष गुप्ता हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे, अब वह हमारे बीच नहीं हैं। श्री गुप्ता की देर रात असमय मौत हो गई। वह घोसीपुरा में किराए के मकान में रहते थे। यहीं पर उनका निधन हुआ। वह अपने पीछे पत्नी और एक बेटा-बेटी छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा उनके पैतृक निवास माधौगंज से लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम पहुंची। उनकी मौत से पत्रकारों में शोक की लहर है।

Tags

Next Story