Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सुपरस्पेश्लिटी अस्पताल की आग में झुलसे मरीज की मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम

सुपरस्पेश्लिटी अस्पताल की आग में झुलसे मरीज की मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम

सुपरस्पेश्लिटी अस्पताल की आग में झुलसे मरीज की मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम
X

ग्वालियर। शहर के जेएएच अस्पताल समूह के कोरोना अस्पताल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कल आग लग गई थी। जिसमें झुलसे दो मरीजों में से एक कीा आज सुबह मौत हो गई।जिसके बाद सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई।

बता दें की जयारोग्य अस्पताल समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कल दोपहर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। हादसे के समय आईसीयू में 09 मरीज भर्ती थे। जिन्हें डॉक्टर्स ने तत्काल तीसरी मंजिल स्थित आईसीयू में भर्ती किया था। हादसे के दौरान दो मरीज आग की चपेट में आकर झुलस गए थे। जिसमें से एक प्रदीप गौड़ नामक मरीज की आज मौत हो गई।परिजनों का आरोप है की अस्पताल प्रबंधन द्वारा आग में झुलसने के बाद मरीज का ठीक से इलाज नहीं किय गया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने नई सड़क स्थित सांसद विवेक शेजवलकर के घर के सामने शव रखकर चक्का जाम किया। हादसे के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं। उन्होंने कहा कि यदि लापरवाही सामने आती है तो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Updated : 12 Oct 2021 11:10 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top