Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर मेले में डांस महोत्सव का सांस्कृतिक आयोजन

ग्वालियर मेले में डांस महोत्सव का सांस्कृतिक आयोजन

ग्वालियर मेले में डांस महोत्सव का सांस्कृतिक आयोजन
X

ग्वालियर। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवं श्रीमंत माधव राव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय डांस महोत्सव का सांस्कृतिक आयोजन स्थानीय ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है।

आज इस डांस महोत्सव के दूसरा दिन है तीन कैटेगरी में में डांस रखा गया है। इस आयोजन में एकल नृत्य प्रतियोगिता में 5 साल से 8 साल तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। सीनियर वर्ग के बच्चों 15 साल से ऊपर वाले बच्चों के लिए किया गया था। युगल डांस प्रतियोगिता वेस्टर्न कैटेगरी का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में एक सैकड़ा बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आज के इस आयोजन में मुख्य अतिथि निशा शर्मा जी ऐक्टर्स श्री विशिष्ट अतिथि शिखा कट्ठल उपस्थित थी। इस आयोजन में अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने की। ज के इस आयोजन में निर्णायक मंडल की भूमिका कृष्णा कदम एवम् मुस्कान अग्रवाल ने निभाई।

इस अवसर पर बच्चों ने इन गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी और विजेता उपविजेता इस प्रकार रहें एकल नृत्य प्रतियोगिता वर्ग A में प्रथम स्थान * आराध्य अग्रवाल* आरंभ प्रचंड द्वितीय स्थान अनुष्का गौरी आजा नचले तृतीय स्थान आरसी शर्मा दीदार दे सांत्वना पुरस्कार भाविका शर्मा ,मनीषिका पाल ,पारस गोयल, आनवी पचौरी ,शांभवी एकल नृत्य प्रतियोगिता वर्ग सी प्रथम स्थान कल्पना राजपूत द्वितीय स्थान विनीता पंजवानी मरदानी मरदानी तृतीय स्थान गौतम कुलश्रेष्ठ साजन तुमसे प्यार की लड़ाई सांत्वना पुरस्कार पूर्वी गोहद कर, सोनाली परिहार सोनाली परिहार, अभिषेक, रजनी वर्मा , आदित्य युगल नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम अंशिका एवं वंशिका शिव तांडव द्वितीय स्थान आर्जव एवं अक्षय वंदे मातरम तृतीय स्थान वेदांशु एवं मैत्री बन्नी सांत्वना पुरस्कार तनु खुशी एवं माही एवं भूमिका एवं कंचन सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान विनीता द्विवेदी एवं नंदिनी शर्मा मेरे ढोलना द्वितीय स्थान खुशी यादव एवं दिव्यांशी मुरली मनोहर कथक प्रस्तुति तृतीय स्थान गार्गी एवं नेहा गूंजा सा एक तारा सांत्वना पुरस्कार मीना रावत एवं आस्था गली गली में फिरता है के लिए चुना गया।

Updated : 12 Oct 2021 10:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top