Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ताऊ ते का असर : ग्वालियर में सुबह से रुक -रुक कर हुई बारिश, गिरा तापमान

ताऊ ते का असर : ग्वालियर में सुबह से रुक -रुक कर हुई बारिश, गिरा तापमान

ताऊ ते का असर : ग्वालियर में सुबह से रुक -रुक कर हुई बारिश, गिरा तापमान
X

ग्वालियर। दक्षिण अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउ ते का असर प्रदेश के कई हिस्सों सहित शहर में भी दिखने लगा है। आज सोमवार सुबह से ही शहर के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार शाम चक्रवात के गुजरात तट से टकराने के बाद मंगलवार को ग्वालियर- चंबल अंचल में भारी बारिश होने की आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर में अगले दो दिन तेज बारिश हो सकती है। सुबह से लेकर शाम तक रुक - रुक कर 3 मिमी बारिश हुई है। बारिश से पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी में भी राहत मिली है। दिन और रात के तापमान में सिर्फ 5.3 डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया है। रात को न्यूनतम तापमान 27.2 डिगी सेल्सियस और सोमवार दोपहर अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इस बार अभी तक झुलसाने वाली गर्मी का दौरा नहीं आया। नौतपा 25 मई से शुरू होगा। उसके पहले तूफान के कारण बारिश हो रही है। जो राहत देगी। कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि यह प्री मानसून नहीं है। किसान फसल बोवनी की जल्दबाजी नहीं करें। तीन दिन में एक से दो इंच बारिश हो सकती है। इसके बाद नौतपा शुरू होगा।

Updated : 12 Oct 2021 10:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top