Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > साइबर अपराध चरम सीमा परः हैकर्स फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर, मांग रहे पैसा

साइबर अपराध चरम सीमा परः हैकर्स फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर, मांग रहे पैसा

हैकर्स हर माह 5 से 10 हजार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पैसा देने से पहले डिमांड करने वाले व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी अवश्य लें।

साइबर अपराध चरम सीमा परः हैकर्स  फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर, मांग रहे पैसा
X

ग्वालियर। साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए साइबर पुलिस लगातार लोगों को अवेयर करने के लिए प्रोग्राम चलाती है। साथ ही समय-समय पर अवेयरनेस से संबंधित गाइडलाइन भी जारी करती रहती है। हैकर्स लोगों का फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर उनके रिश्तेदारों से पैसों की डिमांड करते हैं। ज्यादातर हैकर्स लोगों के करीबी दोस्त या रिश्तेदार का नाम बताकर व्हाट्सएप पर मैसेज करके ही पैसे की डिमांड करते हैं। नंबर तो बदलते हैं लेकिन संबंधित व्यक्ति का प्रोफाइल फोटो चुराकर उसे डीपी बनाते है। जिससे लोगों का भरोसा आसानी से जीता जा सके।

कोरोना काल से बढ़ा चलन-

साइबर एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के केस कोरोना काल में बढ़े थे। लेकिन अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं। आज भी हैकर्स फेसबुक या व्हाट्सएप अकांउट हैक करके पैसों की डिमांड करते हैं। जो लोग इनका शिकार होने से बच जाते हैं या जिन्हें कम पैसों का नुकसान हुआ वह थाने में शिकायत नहीं करते हैं। हर माह इससे 5 से 10 हजार लोग शिकार हो रहे हैं। पैसा देने से पहले डिमांड करने वाले व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी अवश्य लें।

Updated : 13 April 2024 12:49 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Web

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top