टोपी बाजार में रेड कार्पेट पर होगा ग्राहकों का स्वागत

टोपी बाजार में रेड कार्पेट पर होगा ग्राहकों का स्वागत
X
साथ ही ग्राहकों के लिए सेल्फी पॉइंट बनाने और लकी ड्रॉ योजना पर भी विचार किया जा रहा है

ग्वालियर। बाजारों में त्योहारी सीजन की भीड़ उमडऩे लगी है। शहर के सभी बाजार रोशनी से जगमगाने लगे हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टोपी बाजार में आने वाले ग्राहकों का स्वागत रेड कार्पेट पर होगा।

टोपी बाजार अध्यक्ष ऋषि कपूर ने बताया कि बाजार में 700 से 800 दुकानें हैं। बाजार में धनतेरस से आने वाले ग्राहकों का स्वागत रेड कार्पेट पर किया जाएगा। यहां आने वाले ग्राहकों का प्रवेश पैदल होगा। संपूर्ण बाजार को झालरों से सजाया जाएगा। बाजार सुंदर दिखे इसलिए जगह-जगह फ्लॉवर पॉट भी लगाए जाएंगे। साथ ही ग्राहकों के लिए सेल्फी पॉइंट बनाने और लकी ड्रॉ योजना पर भी विचार किया जा रहा है।

बाजार में आए चांदी के लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती:-

त्योहारी सीजन शुरू होते ही बाजार में चांदी के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। हाजिर बाजार में चांदी 73300 रुपए किलो तो चांदी का सिक्का भी 800 रुपए के हिसाब से बिक रहा है। इसी के साथ बाजार में ठोस व कम वजनी चांदी के लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती की प्रतिमा बिकने के लिए आ चुकी है। साथ ही चांदी के बर्तन, चांदी के नोट भी आना शुरू हो गए हैं।

Tags

Next Story