Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा महाकुंभ, कवि सम्मेलन, बॉलीवुड नाईट होंगे आकर्षण का केन्द्र

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा महाकुंभ, कवि सम्मेलन, बॉलीवुड नाईट होंगे आकर्षण का केन्द्र

मेले  में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा महाकुंभ, कवि सम्मेलन, बॉलीवुड नाईट होंगे आकर्षण का केन्द्र
X

ग्वालियर, न.सं.। आगामी 25 दिसंबर से आयोजित होने वाले ग्वालियर व्यापार मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचने वाली है। यह कार्यक्रम मेला शुभारंभ के साथ ही शुरू हो जाएंगे। कार्यक्रम पंडित कृष्णराव शंकर सभागृह, कला मंदिर रंगमंच, फेसीलिटेशन सेंटर व कुसुमाकर रंगमंच पर होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, वॉलीबुड नाईट और कथक विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। कवि सम्मेलन और वॉलीबुड नाईट में प्रस्तुति देने के लिए बाहर से कलाकारों को बुलाया जाएगा। इसी के साथ बाल महोत्सव भी बच्चों के लिए बहुत खास होने वाला है।

मेला में यह होंगे कार्यक्रम:-

ग्वालियर व्यापार मेला में भजन संध्या, भारतीय लोक नृत्य, कथक, मैजिक शो, नाटक, भजन संध्या, सुगम गायन, स्थानीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा, संगीत आराधना, श्री कृष्ण लीला, पतंग प्रतियोगिता एवं फैशन शो आदि आयोजित किए जाएंगे।

आवेदन जमा होना शुरू हुए:-

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मेला कार्यालय में आवेदन जमा होना शुरू हो गए हैं। अभी तक दस से अधिक आवेदन जमा भी हो चुके हैं। कलाकारों को आवेदन पत्र के साथ अपना पहचान पत्र, पहले जो कार्यक्रम किए हैं उनका प्रमाण मेला प्राधिकरण में जमा करना होगा।

मेला में हुए 20 टेण्डर:-

ग्वालियर व्यापार मेला में पार्किंग, बिजली आदि के लगभग 20 टेण्डर हो चुके हैं। इसी के साथ मेला में साफ-सफाई और दुकान व क्षत्रियों को दुरूस्त करने का भी काम किया जा रहा है।

इनका कहना है:-

'सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आवेदन जमा शुरू हो गए हैं। मेला सही समय पर लगे इसके लिए सभी कार्यों को पूरा किया जा रहा है।'

निरंजन श्रीवास्तव

सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला

Updated : 21 Nov 2022 12:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top