जयारोग्य में बनेगा 66 पलंगों का क्रिटीकल केयर ब्लॉक, जगह चिंहित होने के बाद शुरू होगा काम

जयारोग्य में बनेगा 66 पलंगों का क्रिटीकल केयर ब्लॉक, जगह चिंहित होने के बाद शुरू होगा काम
X

ग्वालियर, न.सं.। जयारोग्य चिकित्सालय में दुर्घटना में घायल होकर पहुंचने वाले मरीजों को तत्काल व बेहतर उपचार उपलब्ध हो सके। इसी के उद्देश्य से अस्पताल में 66 पलंगों का क्रिटीकल केयर ब्लॉक तैयार किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर में पास में ही ब्लॉक तैयार करने वाली एजेंसी द्वारा शुक्रवार को जगह को देखा गया। उक्त ब्लॉक तैयार होने से अंचल भर से जयारोग्य पहुंचने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

दरअसल शासन द्वारा गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय सहित प्रदेश भर के चार चिकित्सा महाविद्यालयों में मरीजों के बढ़ते भार को देखते हुए क्रिटिकल केयर ब्लॉक तैयार करने का निर्णय लिया है। जिससे दुर्घटना में घायल होने वालों को बेहतर और तत्काल उपचार दिया जा सके। उक्त ब्लॉक को तैयार करने की जिम्मेदारी यूएसएसआइडी राइस संस्था को दी गई है। कम्पनी द्वारा जगह चिन्हित करने के बाद नवंबर महीने से ब्लाक निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उक्त ब्लॉक के तैयार होने से जयारोग्य के ट्रामा सेटर में 30 पलंग से बढक़र 96 पलंग का हो जाएगा। जिससे मरीजों को भर्ती करने में परेशानी भी नहीं होगी और तत्काल उपचार भी नसीब हो सकेगा।

यूएसएसआइडी राइस संस्था का कार्य -

  • - चिकित्सा महाविद्यालयों की अधोसंरचनात्मक,जांच उपकरणों एवं मानव संसाधन का असेस्टमेंट करेगी।
  • - अधोसंरचनात्मक डिजाइन एवं प्रारुप का निर्माण करना।
  • - सीसीबी पर राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण देना।
  • - रिकार्डिंग एवं रिपोर्टिंग प्रणाली

Tags

Next Story