Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अपराधियों को सरेराह फांसी पर चढ़ाया जाए

अपराधियों को सरेराह फांसी पर चढ़ाया जाए

अपराधियों को सरेराह फांसी पर चढ़ाया जाए
X

ग्वालियर, न.सं.। देश में बढ़ रहे लव जिहाद एवं दुष्कर्म के मामलों को लेकर देश में इस समय आक्रोश है और लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में महिला विकास मंच ग्वालियर की महिला प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ऐसे प्रकरणों पर सख्ती से रोक लगाने व आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।

एडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में महिला पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और धीरे-धीरे संक्रमण पर नियंत्रण होता दिख रहा है। लेकिन इस दौर में लव जिहाद तीव्र गति से फैल रहा है। जिसमें भोली-भाली अवोध हिन्दू लड़कियों को झूठे प्रेम जाल में फंसाकर नाम बदलकर छल पूर्वक उनके साथ दुष्कर्म कर ऐसी स्थिति निर्मित की जाती है कि वे धर्म बदलकर विवाह करने को मजबूर हो जाएं। लेकिन विवाह के उपरांत उन पर अत्याचार, दुराचार किए जाते हैं। वर्तमान में हुई बल्लभगढ़ की घटना में भी चौराहे पर अपराधी द्वारा सरेआम गोली मारकर हत्या कर जघन्य अपराध किया गया। इसलिए मंच ने मांग की है कि ऐसे अपराधी को सरेआम चौराहे पर फंासी दी जाए। मंच ने यह भी कहा कि तीन वर्ष पूर्व ग्वालियर में भी मासूम बच्ची के साथ हुए ह्दय विदारक कृत्य के प्रकरण को फास्ट टै्रक कोर्ट में शीघ्र जांच कराकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान मनीषा शर्मा, शैलजा खंाडेकर, कविता कौरव, यशोदा सेंगर, हेमलता सिंह, शैलजा झा, अल्का झा, शान्ति नरवरिया, ऋतु भार्गव, रजुलता शर्मा, मथुरा रावत, मीना सचान, सुनील पाल, योगिता शर्मा आदि उपस्थित रहीं।

Updated : 12 Oct 2021 11:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top