ग्वालियर में अपराधियों ने दिन दहाड़े दिया लूट की वारदात को अंजाम, CCTV वीडियो वायरल

ग्वालियर। शहर के जयेन्द्र गंज थाना अंतर्गत सरेआम दो बदमाशों के द्वारा पुलिस को चुनौती देते हुए दिन दहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के वीडियो में देखा गया की सामने से आ रही एक काले रंग की वरना कार में बैठे दो युवको को रोक कर एक नकाबपोश बदमाश ने उन पर कट्टा तान दिया तभी अचानक पीछे से दूसरे बदमाश ने आकर गाड़ी की डिग्गी में रखे 1 करोड़ 20 लाख रुपये से भरा कार्टून लेकर पीछे से गली के रस्ते से भागते हुए फरार हो गए।
फरियादी ने बताया की मालनपुर निवासी मेहताब सिंह गुर्जर (पूर्व मंडी अध्यक्ष) की हरेन्द्र ट्रेडिंग के नाम से एक निजी फर्म है। शनिवार व रविवार को उनकी कंपनी में कैश एकत्रित हो गया था। कंपनी के कर्मचारी प्रमोद गुर्जर और सुनील शर्मा कार से जयेंद्रगंज स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा में कंपनी के 1 करोड़ 20 लाख रुपए जमा कराने के लिए आए थे। जैसे ही उनकी कार राजीव प्लाजा पार्किंग के पास पहुंची। तभी अचानक सामने से आये एक नकाबपोश लुटेरे ने कार को रोक लिया और कम्पनी के कर्मचारियों पर कट्टा तानकर डिक्की में रखे 1 करोड़ 20 लाख रुपये को लूटकर फरार हो गए। घटनाक्रम के बाद कर्मचारियों ने पुलिस काे सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास में लगे हुई सीसीटीवी कैमरों की छानबीन शुरू कर दी। एवं पुरे शहर में घटना के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर नाकाबंदी कर दी।
