ग्वालियर में क्राइम ब्रांच थाने की होगी शिफ्टिंग, एसपी ने बताया क्या है कारण ?

ग्वालियर में क्राइम ब्रांच थाने की होगी शिफ्टिंग, एसपी ने बताया क्या है कारण ?
X

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में क्राइम ब्रांच थाना को सिरोल थाने में शिफ्ट किया जा रहा है। कई सालों पुराने इस थाने को अचानक बदलने का कारण तो सामने निकल कर नहीं आ पाया है। लेकिन थाने में एफआईआर कराने आये लोगों को किसी अन्य जगह जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी,उनकी एफआईआर यही पुरानी इमारत में ही लिखी जा सकेगी।

14 साल से थाना एसपी दफ्तर परिसर में था। अचानक उसकी इमारत बदल दी गई है। ऐसा क्यों हुआ। इसकी ठोस वजह नहीं बताई जा रही है। थाने को शहर के अंदर से बाहरी इलाके में शिफ्ट करना पुलिस कर्मियों को भी चौंका रहा है। हालाँकि थाने में एफआईआर कराने आये लोगों को किसी अन्य जगह जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी,उनकी एफआईआर यही पुरानी इमारत में काटी जाएगी।

जानकारी के अनुसार बता दें की क्राइम ब्रांच थाने को एसपी ऑफिस ग्वालियर से सिरोल थाने में पहुँच दिया गया है। क्राइम ब्रांच थाना की नींव एसपी ए साईं मनोहर ने तक़रीबन 14 साल पहले रखी थी। जब से लेकर अब तक क्राइम ब्रांच थाना को एसपी ऑफिस में ही रखा गया था। पुलिस प्रशासन के द्वारा एसपी ऑफिस कार्यलय से क्राइम ब्रांच थाना अब सिरोल थाने की पहली मंजिल पर पहुंच गया है। एसपी ऑफिस स्थित क्राइम ब्रांच थाने में अपराधियों को बंद करने के लिए हवालात नहीं थी जिसके चलते अपराधियों को पड़ाव थाने की हवालात में रखना पड़ता था। सिरोल थाने में ऊपरी मंजिल पर क्राइम ब्रांच थाना रहेगा और वहीं थाने की हवालात में अपराधी बंद होंगे। पुलिसकर्मियों का कहना है सिरोल थाने में शिफ्टिंग से हवालात की समस्या तो खत्म हो गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि क्राइम ब्रांच की पुरानी बिल्डिंग में जगह कम थी इसलिए उसे सिरोल थाने में शिफ्ट किया गया है और जगह बढ़ने से क्राइम ब्रांच की कार्य क्षमता भी बढ़ेगी। वही एक सवाल को लेकर कई लोगों का कहना है की अगर थाना शिफ्ट ही करना था तो शहर के अंदर कई थानों में काफी जगह है। उनमें थाना शिफ्ट किया जा सकता था। लेकिन सिरोल थाना तो शहर के आउट में है। शहर से दूर जाकर थाने को बनाने की बात कोगों को हजम नहीं हो रही है।

इन्होने बताया

मामले की जानकारी ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से लेने पर उन्होंने बताया की क्राइम ब्रांच की पुरानी बिल्डिंग में जगह कम थी इसलिए उसे सिरोल थाने में शिफ्ट किया गया है और जगह बढ़ने से क्राइम ब्रांच की कार्य क्षमता भी बढ़ेगी।एवं साइबर यूनिट और सीसीटीनएस पुराने थाने की इमारत में ही रहेगी। जिससे आने वाले फरियादियों को सिरोल थाने नहीं जाना पड़ेगा और उनकी एफआईआर यही पुरानी इमारत में ही लिखी जाएगी।


Tags

Next Story