चुनाव में बाधा डालने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा, 19 अपराधी जिला बदर

चुनाव में बाधा डालने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा, 19 अपराधी जिला बदर
X
सभी थानों के गुंडों व अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए उन पर कार्रवाई की जा रही है

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव की तरीख घोषित होते ही जिले में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। सभी थानों के गुंडों व अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए उन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदनों के आधार पर जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने ऐसे 19 आदतन अपराधियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही चार अपराधियों को 20 - 20 पौधे रोपने और संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी देने के आदेश दिए हैं। इसमें अपराधी हॉकी उर्फ राजू खां थाना क्षेत्र इंदरगंज, मोनू शर्मा उर्फ पंडित थाना क्षेत्र मुरार व ओमप्रकाश रावत थाना क्षेत्र करहिया को एक - एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया है।

इसी प्रकार भोलू उर्फ गोलू उर्फ विजय भदौरिया निवासी शिव मंदिर के पास कांचमिल हजीरा, कल्ली उर्फ गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पलायछा थाना क्षेत्र बेलगढ़ा, विकास उर्फ काका उर्फ काले तोमर निवासी लाइन नंबर 10 बिरलानगर हजीरा, पिंटू कोरी निवासी बहोड़ापुर, मनोज राठौर महाडि़क की गोठ थाना कम्पू, बुल्ली उर्फ संजय भदौरिया सुनारों की बगिया मानसिक आरोग्यशाला तिराहा बहोड़ापुर, मलखान सिंह ग्राम पलायछा थाना बेलगढ़ा, शेरू जाटव ग्राम जखावर थाना बेलगढ़ा, अशोक ग्राम बनवार थाना चीनौर, सुमित उर्फ धम्मन ग्राम उर्वा थाना क्षेत्र चीनौर, रामेश्वर रावत निवासी ग्राम ईंटमा थाना क्षेत्र करहिया, टुण्डा उर्फ इंदर सिंह रावत, निवासी ग्राम ईंटमा थाना क्षेत्र करहिया, दिनेश उर्फ भम्पाल निवासी खटीक मोहल्ला रोशनी घर रोड़ इंदरगंज, अजब सिंह पुत्र हुकुम सिंह ग्राम जखा थाना घाटीगांव एवं रोहित राजावत निवासी राजावत डेयरी मांढरे की माता के पास विजयनगर आमखो को 6 - 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है।

जबकि आदतन अपराधी बेटू उर्फ आजाद खान निवासी ग्राम करहिया को 4 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया गया है।

इसके अलावा अपराधी राकेश व मानसिंह को 20 - 20 फलदार व छायादार पौधे रोपने और रोपे गए पौधों के रख-रखाव व रखवाली करने के आदेश दिए गए हैं। आरोपियों को संबंधित पुलिस थानों में हाजिरी भी देनी होगी।

Tags

Next Story