Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > जहरीली शराब बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

जहरीली शराब बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

जहरीली शराब बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
X

ग्वालियर,न.सं.। जिले में जहरीली अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया है। पहले दिन पुलिस ने शहर व देहात में एक साथ कार्रवाई कर दो दर्जन शराब बेचने वाले पकड़े हैं। पुलिस ने तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस कार्रवाई के बाद शहर व देहात में अवैध शराब बेचने वालों में हडक़ंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि कुछ दिनों से अवैध शराब बेचने की शिकायतें मिल रही थी, इस पर शहर व देहात पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिस पर पूरे जिले में कुल 23 मामले दर्ज कर तस्करों को दबोचा है। यह कार्रवाई लगातार चलेगी, जिससे जहरीली शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके।

पुलिस कार्रवाई में बहोड़ापुर पुलिस ने निक्की उर्फ निकुंज राय, गिरवाई पुलिस ने सूरज रावत, देवी सिंह, गोला का मंदिर थाना पुलिस ने अजय यादव, झांसी रोड पुलिस ने रविन्द्र परिहार, माधौगंज पुलिस ने गोरे खान, नरेन्द्र सिंह, महाराजपुरा पुलिस ने दीपक, पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मानसी पत्नी कालू धनावत, सिरोल थाना पुलिस ने गब्बर जाटव और विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने गिर्राज दुबे को पकड़ा है। वहीं देहात में आरोन थाना पुलिस ने बलराम बाई पत्नी कोमल, बेहट थाना पुलिस ने राजपत जाटव, बेलगढ़ा पुलिस ने बलवीर परिहार, भितरवार थाना पुलिस ने पत्तूराम जाटव, बिजौली थाना पुलिस ने गोबी श्रीवास, बिलौआ थाना पुलिस ने अजय राजपूत, चीनौर थाना पुलिस ने किशन बाथम, डबरा देहात थाना पुलिस ने रानी पत्नी आंसू कंजर, निर्मला पत्नी सुरेश कंजर, बल्लू पुत्र पोतीराम, गिजौरा थाना पुलिस ने राकेश पारदी और पिछोर थाना पुलिस ने प्रेमा पत्नी घमण्डी कुशवाह को पकड़ा है।


Updated : 18 Aug 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top