Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > लोगों को भी गौ सेवा के कार्यों को अपने हाथ से पूरा करना चाहिए

लोगों को भी गौ सेवा के कार्यों को अपने हाथ से पूरा करना चाहिए

लोगों को भी गौ सेवा के कार्यों को अपने हाथ से पूरा करना चाहिए
X

ग्वालियर,न.सं.। सरकार गौशाला के क्षेत्र में गोवंश के क्षेत्र में अपने हिसाब से काम कर रही है। लेकिन जनता को भी चाहिए कि वह गौशाला में होने वाले छोटे-छोटे कामों के लिए हाथ बटाए और आगे बढक़र कार्यों को पूरा करें। ताकि सभी गौशालाएं जनभागीदारी से आगे बढ़ सके। हर बार सरकार का मुंह ताकते रहना भी ठीक नहीं है। अत: हम सबको प्रयास करने चाहिए कि हर घर से एक गाय की जिम्मेदारी उठाने के लिए लोग आगे आए। यह बात स्वामी ऋषभ देव आनंद ने गोला का मंदिर गौशाला पर आयोजित बैठक के दौरान कही। आगामी 22 नवंबर और 23 नवंबर को गोपाष्टमी और गौशाला से संबंधित होने वाले आयोजन के लिए ट्रांसपोर्ट कारोबारी प्रदीप श्रीवास्तव को गोपाष्टमी से संबंधित कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए सर्वसम्मति से संयोजक चुना गया।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त आयोजन के दौरान राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता और भागवताचार्य को बैठक में आमंत्रित किया जाए, ताकि गौ सेवकों में नई शक्ति का संचार हो सके। बैठक में गौ सेवक एवं अन्य वर्गों से सेवा प्रकल्प में लगे हुए लोग शामिल थे। बैठक में स्वामी प्रशांतानंद, सुरेश पाठक, बिरजू शिवहरे, संदीप शर्मा, शेखर सिंह तोमर, सचिन भदोरिया, धर्मेंद्र तोमर, साधना तोमर, सौरभ, शिवशर्मा आदि उपस्थित रहे।

Updated : 12 Oct 2021 11:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top