जिनेश्वर धाम बरई में गौ-शाला का होगा निर्माण

जिनेश्वर धाम बरई में गौ-शाला का होगा निर्माण
X

ग्वालियर, न.सं.। जैन समाज ग्वालियर के सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों एवं समाज सेवियों की एक बैठक गुरुवार को श्रीवीर जैन छात्रावास के प्रागंण में हुई। अध्यक्षता अजित कुमार जैन ने की। बैठक में दयोदय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी.सी.जैन ने ऑनलाइन सम्बोधित किया। आचार्य विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से ग्वालियर स्थित बरई में पांच बीघा जमीन पर विशाल गौ शाला के संचालन का निर्णय लिया गया है। इस हेतु ग्वालियर के समाज सेवी एवं गौ-संरक्षण सेवा संस्थान के राजेश जैन को समाज बन्धुओं द्वारा संयोजक मनोनीत किया गया। जिनेश्वर धाम के अध्यक्ष अजित कुमार जैन ने बताया कि जब तक अन्य व्यवस्था उपलब्ध नहीं होती तब तक जिनेश्वर धाम के निकट गौ शाला प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की। भूपेंद्र जैन गौ शाला को दयोदय महासंघ से संबंध करने एवं गौ संबर्धन बोर्ड मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन से आवश्यक सहयोग मुहैया कराने हेतु आश्वासन दिया। ग्वालियर मे स्थापित होने वाली गौ शाला को आदर्श गौ शाला के रूप स्थापित करने हेतु गौ उत्पाद जैसे गौ मूत्र, गोबर आदि का उपयोग आधुनिक पद्धति से करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में जैन छात्रावास के मंत्री डॉ. मुकेश जैन, नया बाजार मंदिर समिति के राकेश मोदी, विमल जैन, जैन समाज थाटीपुर से अनिल जैन, जैन सोशल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष अनुपम चौधरी, वीरेन्द्र जैन, रविन्द्र जैन, अरविन्द जैन एवं जैन समाज के प्रवक्ता ललित जैन आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story