Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > एलएनआईपीई में शुरू हुआ कोविड सेंटर, सांसद शेजवलकर ने किया उद्घाटन

एलएनआईपीई में शुरू हुआ कोविड सेंटर, सांसद शेजवलकर ने किया उद्घाटन

एलएनआईपीई में शुरू हुआ कोविड सेंटर, सांसद शेजवलकर ने किया उद्घाटन
X

ग्वालियर। शहर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण अस्पताओं में बेडों की संख्या कम पड़ने लगी है। ऐसे में समाजसेवी संस्था और समाजसेवक आगे बढ़कर क्वारंटाइन सेंटरों का निर्माण कर रहे है। सेवा भारती के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित समाजसेवियों द्वारा कोरोना महामारी काल में सेवा अभियान जारी है। इसी कड़ी में आज रेसकोर्स रोड स्थित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के इंडोर ऑडिटोरियम में सेवा भारती द्वारा प्रारंभ किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा भारती कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ सांसद विवेक शेजवलकर ने किया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक आपदा है जिसका पूरा भारतवर्ष सामना कर रहा है। ऐसे में हम सबको मिलजुलकर इस आपदा से युद्ध जीतना है। आज सेवा भारती ने भाजपा,विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती, ग्राहक पंचायत आदि कार्यकर्ताओं के परिश्रम से एवं समाजसेवी राजू कुकरेजा व अन्य सहयोगियों के सहयोग से यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा भारती कोविड केयर सेंटर शुरु किया है। यह सेवा का अनुकरणीय उदाहरण है एवं इस संकटकाल में ऐसे ही प्रयासों की जरुरत है। इसमें पहले दिन से 100 बिस्तरों के साथ 24 घंटे चिकित्सक, पैरामैडीकल स्टाॅफ सहित सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं रहेंगी एवं मरीजों को निशुल्क दवाएं, भोजन आदि की व्यवस्था सेवाभाव से की जाएगी। सेवा भारती के कार्यकर्ता यहां सतत व्यवस्था में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर कोविड केयर सेंटर संयोजक एवं सेवा भारती के प्रांत सह मंत्री नवल किशोर शुक्ला ने बताया है कि शुभारंभ दिवस से हम लेवल 1 के मरीजों को चिकित्सक की अनुशंसा पर भर्ती कर रहे हैं साथ ही आॅक्सीजन सिलेण्डर मिलते ही लेवल 2 के मरीजों को लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। सभी बेड के लिए आॅक्सीजन सपोर्ट पाने हम प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग लेते हुए व्यवस्थाओं में वृद्धि करेंगे। आज तीन मरीज भर्ती हो चुके हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्यभारत प्रांत के प्रांत कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, जयप्रकाश राजोरिया, समाजसेवी राजू कुकरेजा, बिरजू शिवहरे, डाॅ. ए. एस. भल्ला, दीपक शर्मा, प्रमोद खंडेलवाल, राजू सेंगर, प्रशांत पटेरिया सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती के सहयोगी सुनील पाठक , मुनेन्द्र कुशवाह, डाॅ. सचेत व्यास, डाॅ. हेमंत आर्य , शालिनी, मानवता साहू लोकेंद्र मिश्रा सहित इस सेवा कार्य में सहयोगी उपस्थित थे।

Updated : 12 Oct 2021 10:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top