कोविड-19 के दस हजार स्टीकर दिए

X
By - स्वदेश डेस्क |22 July 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा मंगलवार को महिला बाल विकास अधिकारी शील शर्मा को कोविड-19 के घर 10 हजार स्टीकर चिपकाने के लिए दिए गए। उल्लेखनीय है कि जब चेम्बर पदाधिकारियों को पता चला कि कोविड-19 के पर्चे जो क्वारनटीन वालों के घर पर चिन्हित किए जाते हैं और उनका अभाव है तो चेम्बर सदस्य की फर्म सन्नी येलो पेजेज के संचालक सुनील अग्रवाल ने अपने पास से नि:शुल्क स्टीकर देने की इच्छा जाहिर की और वह प्रकाशित करके सौंप दिए गए। इस अवसर पर चेम्बर के संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वसन्त अग्रवाल, अनिल सांखला, पवन अग्रवाल एवं संजय जैन आदि उपस्तिथ थे।
Next Story
