कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये निगम ने चलाए रथ

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये निगम ने चलाए रथ
X

ग्वालियर।शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रसार को थामने के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहें है। लॉकडाउन खुलने के बाद शहर में कोरोना मरिजों की तेजी से बढ़ी है। लौककदाउन की समाप्ति के साथ ही लोग कोरोना महामारी का अंत मानकर सड़कों पर घूमते नजर आने लगे है। जिसके कारण शहर में पिछले चार दिनों में बढ़ी संख्या में मरीज मिले हैं।

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आम जनों को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिये आम जनों का जागरूक होकर सावधानियां अपनाना आवश्यक है। ग्वालियर शहर में संक्रमण की रोकथाम के लिये नगर निगम ग्वालियर के माध्यम से प्रचार रथ तैयार कर जन जागृति का कार्य प्रारंभ किया गया है।नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने बुधवार को बाल भवन से तीन प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह प्रचार वाहन ग्वालियर नगर निगम सीमा क्षेत्र में दिनभर घूमकर लोगों में संक्रमण की रोकथाम के लिये जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। प्रचार रथ के माध्यम से लोगों से आग्रह किया गया है कि वे बिना काम के घर से न निकलें। बाजार में निकलें तो मास्क अवश्य लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।नियमित रूप से अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें। जागरूकता और सावधानी ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम का उपाय है।


Tags

Next Story