Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > तीन माह से बिना अवकाश लिए कोरोना को हराने में जुटे चिकित्सक

तीन माह से बिना अवकाश लिए कोरोना को हराने में जुटे चिकित्सक

तीन माह से बिना अवकाश लिए कोरोना को हराने में जुटे चिकित्सक
X

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी छुट्टी लिए बिना लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। जिससे कि जल्द से जल्द इस बीमारी को हराया जा सके। मुरार जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. अमित रघुवंशी व डॉ. हरेन्द्र सिंह अस्पताल में कोरोना के नमूनों लेने के साथ ही अन्य काम भी देखते हैं। चिकित्सक कोरोना संदिग्धों के स्वास्थ्य के नमूने लेते हैं, जिससे की मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी हो सके। डॉ. अमित ने बताया कि शुरू में कोरोना संदिग्ध के नमूने सिर्फ जिला अस्पताल व जयारोग्य में ही लिए जाते थे। लेकिन अब अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में नमूने लेने के कार्य में दो चिकित्सक व 9 लैब टेक्नीशियन थे। लेकिन उनके द्वारा करीब 26 चिकित्सकों सहित 25 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को नमूने लेने का प्रशिक्षण दिया गया। इसी के चलते अब अन्य जगहों पर भी नमूनों का काम शुरू हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआत में तो उन्होंने अपने घर से दूरी तक बना ली थी और 22 मार्च से अभी तक एक भी अवकाश नहीं लिया है। पंद्रह दिनों तक पूरे परिवार से दूर रहे। यहां तक की खानी भी एक कमरे में खाते थे। बच्चों से दूर रहना बहुत अखरता था लेकिन मजबूरी थी। हमारा यही प्रयास था कि परिवार स्वस्थ रहे। हम सभी से यही आग्रह कर रहे हैं कि सामाजिक दूरी, मास्क लगाना व अन्य दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

Updated : 29 July 2020 9:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top