ड्यूटी पर हुआ कोरोना, अब फिर लड़ रहे जिंदगी की जंग

ग्वालियर, न.सं.। लगातार बेकाबू हो रहे कोरोना के सक्रमण से शासकीय अस्पताल भी अछूते नहीं रहे हैं। अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे चिकित्सक से लेकर वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। लेकिन कुछ स्वास्थ्य कर्मचारी ऐसे भी हैं जो ठीक होने के बाद फिर से कोरोना को हराने के लिए मैदाम में उतर आए हैं।
जिला अस्पताल मुरार में पदस्थ वार्ड बॉय संतोष की 7 जुलाई को रिपोर्ट संक्रमित आई थी। इसलिए संतोष को महाराजपुरा स्थित श्रमोदय विद्यालय में भर्ती किया गया। जहां से संतोष की 13 को छुट्टी की गई। इसके बाद संतोष 13 दिन घर में क्वारेन्टाइन रहे और सोमवार से फिर अपनी ड्यूटी पर पहुंचे। संतोष का कहना है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बस नियमित व्यायाम और सावधानी ही कोरोना को हरा सकती है। इसी तरह जयारोग्य में पदस्थ सफाई कर्मचारी भी पूर्व में संक्रमित हो चुके हैं, जो ठीक होने के बाद फिर से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। कोरोना की लड़ाई में स्वास्थ्य महकले की महती भूमिका रहती है और इसकी चपेट में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ पुलिस बल भी आया। हालांकि सुखद खबर यह रही है कि जल्द ही यह लोग स्वस्थ होकर पुन: ड्यूटी पर लौट आए। स्वस्थ हो चुके नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि संक्रमितों के संपर्क में आने से वह ग्रसित हुए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। सरकारी गाइड-लाइन के साथ-साथ सामाजिक दूरी, मास्क आदि का नियमित पालन किया और परिवारजन से दूरी बनाए रखी। आप सभी भी इन सब सावधानियों को अपनाकर कोरोना से बच सकते हैं।
