ग्वालियर में 27 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए, दो नए मिले

ग्वालियर में 27 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए, दो नए मिले
X

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार आज थोड़ी धीमी पड़ी है। पिछले कुछ समय से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहें है। आज दो ही लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जीआरएमसी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स में कल दिल्ली से लौटे दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहत की बात यह है की आज शहर के सभी संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कलेक्टरों कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया की दो मरीजों के मिलने के साथ ही 27 मरीज स्वस्थ होकर घर गए है। शहर में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 65 प्रतिशत हो गई हैं। कलेक्टर ने कहा की शहर में संक्रमण के अधिकांश मामले बाहर से आये हुए लोगों में मिले है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा की घरों से बाहर जाते समय सभी लोग मास्क का प्रयोग करें। शहर में अब तक 250 से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं


Tags

Next Story