Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > जुलाई माह में बिना ब्रेक लगातार मिले संक्रमित, आज मिले 35 पॉजिटिव

जुलाई माह में बिना ब्रेक लगातार मिले संक्रमित, आज मिले 35 पॉजिटिव

जुलाई माह में बिना ब्रेक लगातार मिले संक्रमित, आज मिले 35 पॉजिटिव
X

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला आज भी जारी रहा। मार्च में पहला मरीज मिलने के बाद से जून माह तक मरीज धीमी गति से सामने आ रहे थे। जुलाई माह की शुरआत से ही लगातार बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे है।इस माह मरीजों के मिलने का क्रम के ना टूटने के साथ ही मौतौं के आंकड़े में भी वृद्धि हुई है। जिले में पहले मिल रहे संक्रमितों की टॉवल हिस्ट्री और कांटेक्ट हिस्ट्री थी। लेकिन इस माह मिले संक्रमितों में अधिकांश मरीजों की ना ट्रेवल हिस्ट्री मिली है ना कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री।

प्रशासन द्वारा भी कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहें है। इसी क्रम में प्रशासन द्वारा अलग- अलग अवधि के दो लॉकडाउन लगाए गए। जिससे काफी हद तक संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगी है। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट्स में आज 35 लोग संक्रमित मिले है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2300 के पार हो गई है। जिले में अब तक मरीज स्वस्थ 1600 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुकें है। वहीँ 18 लोग इस माहमारी से अब तक अपनी जान गंवा चुके है।

यहाँ मिले संक्रमित -

02 सीआरपीएफ कैम्प पनिहार

01 आनंद नगर बहोड़ापुर

01 बाबा कपूर

01 लोहा मंडी

01 राजा मंडी चार शहर का नाका

01 गौसपुरा नं 1

01 तानसेन नगर

01 इंद्रा कॉलोनी

01 बिरला नगर

01 सदर बाजार

01 शारदा बिहार सिटी

01 लाल साहब का बगीचा

01 सुरेश नगर

02 शुभानजली पुरम

01 विनय नगर

01 अग्रवाल गार्डन हजीरा

01 गोपाल मुरार

01 मुरार

02 थाटीपुर

01 सुरेश नगर थाटीपुर

01 गुड़ा कम्पू

01 रामाजी का पुरा

01 नाका चंद्रवदनी

01 लक्ष्मी कॉलोनी डबरा

01 दही मंडी लश्कर

01 आनंद नगर हजीरा

Updated : 30 July 2020 5:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top