चार की फिर हुई मौत, 167 पहुंचा आंकड़ा

चार की फिर हुई मौत, 167 पहुंचा आंकड़ा
X
जिलाधीश के रिश्तेदार, एडीएम का चालक, चिकित्सक सहित 158 संक्रमित

ग्वालियर, न.सं.। जिले में भले ही पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलेे मेंं कमी आई हो। लेकिन मौतों के आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते फिर से जहां चार मौतें हुई हैं। वहीं 158 नए संक्रमित मरीज भी मिले हैं। चावड़ी बाजार निवासी 75 वर्षीय दुर्गा प्रसाद राठौर, हजीरा निवासी 45 वर्षीय वर्षा शर्मा व 55 वर्षीय रुक्मणी देवी सहित पार्क होटल परिसर निवासी 75 वर्षीय दिनकर लाल गोयल की मौत संक्रमण से हुई है। उधर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब से 85, जेएएच के रेपिड एंटीजन किट में 9, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 27 व प्राइवेट लैब में 38 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें लखनऊ से आईं ग्वालियर जिलाधीश की 53 वर्षीय मामी सास व साला सहित एडीएम का थाटीपुर निवासी 55 वर्षीय चालक भी संक्रमित हैं। इसी तरह आनंद नगर निवासी 26 वर्षीय एक टैक्सी चालक भी संक्रमित है। चालक ने बताया कि वह दिल्ली एक प्रशासनिक अधिकारी को छोडऩे जा रहा था। लेकिन जाने से पहले जांच कराई तो संक्रमण निकला। इसके अलावा कमलाराजा अस्पताल के गायनिक विभाग की जूनियर चिकित्सक सहित 5 प्रसूताएं भी संक्रमण की चपेट में हैं। जबकि सर्जरी विभाग व मेडिसिन विभाग में पदस्थ दो जूनियर चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ चिकित्सक के 70 वर्षीय जीजा, क्षय रोग अस्पताल में पदस्थ महिला रेडियोग्राफर के संक्रमण निकलने के बाद अब उनका पत्नी, भाई व बेटी को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इन मरीजों के आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 10187 पहुंच गई है।

सीआपीएफ व बीएसएफ से फिर निकले संक्रमित

रिपोर्ट में सीआरपीएफ व बीएसएफ से फिर से संक्रमित जवान निकले हैं। इसमें सीआरपीएफ से दो व बीएसएफ से एक शामिल है। जबकि किलागेट थाना से, बहोड़ापुर थाना से एक व महाराजपुरा थाने से विभिन्न आरोपों में पकड़े गए चार कौदियों को भी संक्रमण निकला है। जिन्हें जेल भेज दिया गया है।

भाजपा के पूर्व पार्षद के भाई की भी हुई मौत

भाजपा से वार्ड-24 के पूर्व पार्षद दिनेश दीक्षित के भाई का निधन भी कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में हुआ है। श्री दीक्षित के 57 वर्षीय भाई मुकेश चन्द्र दीक्षित को स्वास्थ्य विगडऩे पर 25 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जांच में उन्हें कोरोना होने की पुष्टि हुई। उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई।

Tags

Next Story