सात दिन बाद कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आंकड़ा 100 के पार, दो की मौत

ग्वालियर, न.सं.। जिले में अक्टूबर माह के सात दिन बाद फिर से कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना से गुरुवार को जहां दो मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। वहीं 108 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसमें चुनाव ड्यूटी के प्रशिक्षण में शामिल शिक्षिका सहित परिवार के कई सदस्य संक्रमित हुए हैं।
गुरुवार को कोरोना से थाटीपुर निवासी 61 वर्षीय शैलेष जैन एवं नाका चंद्रबदनी निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र शर्मा की मृत्यु सुपर स्पेशलिटी में उपचार के दौरान हुई। इन दो मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 195 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब में 58, जयारोग्य के रेपिड एंटीजन किट में सात, जिला अस्पताल की रेपिड एंटीजन किट में 24 तथा निजी लैब के 19 संक्रमितों को मिलाकर कर कुल 108 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें सुरेश नगर निवासी 44 वर्षीय बड़ागांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षिका संक्रमित निकली है। महिल चुनाव ड्यूटी के लिए चल रहे प्रशिक्षण में गुरुवार को शामिल हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशीष तिवारी का कहना है कि महिला ने जिस बैच में प्रशिक्षण लिया है उस बैच में शामिल सभी लोगों की ऐहतियात के तौर पर जांच कराई जाएगी। इन संक्रमितों को मिलाकर जिले में संक्रमितों की संख्या 11,383 पहुंच गई है।
यह भी निकले संक्रमित
जीआरपी थाने में पदस्थ 38 वर्षीय आरक्षक, एसएएफ का 25 वर्षीय आरक्षक, 14 बटालियन का 24 वर्षीय आरक्षक सहित नई सड़क क्षेत्र में टिक्की का ठेला लगाने वाले 51 वर्षीय युवक संक्रमित निकले हैं। इसी तरह माधव डिस्पेंसरी रोड स्थित एसएम हॉस्पिटल का 44 वर्षीय ओटी असिस्टेंट, पनिहार स्थित सीआरपीएफ परिसर में संचालित मेडिकल स्टोर का 35 वर्षीय संचालक, नगर निगम के जनमित्र केन्द्र 11 में पदस्थ 47 वर्षीय महिला लिपिक, 57 वर्षीय शासकीय शिक्षक को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।
टै्रवल एजेंसी के संचालक व बैंक प्रबंधक सहित पूरा परिवार संक्रमित
ओल्ड हाईकोर्ट निवासी महेश ट्रैवल एजेंसी के संचालक के परिवार में 11 सदस्य हैं। सभी को बुखार होने पर जांच कराई तो 55 वर्षीय संचालक सहित उसका भाई, भाभी, मां, बेटा-बेटी, भतीजी व भांजी संक्रमित निकले हैं। इसी तरह सिंधिया इक्लेब निवासी 51 वर्षीय एमबीआई बैंक के प्रबंधक सहित उनकी पत्नी व बेटी को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। उधर आजाद नगर निवासी गुप्ता परिवार से तीन सदस्य, सिरोल रोड निवासी किराना संचालक के परिवार से तीन सदस्य सहित बड़ागांव निवासी जैन परिवार के तीन सदस्यों को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।
