45 नए संक्रमित, एक की मौत

45 नए संक्रमित, एक की मौत
X

ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार को भी 50 से कम रहा। लेकिन अक्टूबर माह में भी औसतन प्रतिदिन एक मरीज की मौत उपचार के दौरान हो रही है। जिस कारण संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा दोहरे शतक के करीब पहुंच गया है। इसी के चलते शनिवार को जहां 45 नए मामले सामने आए वहीं एक की मौत हुई है। लक्ष्मण तलैया निवासी 72 वर्षीय कमल शिंदे को कोरोना होने के चलते चार अक्टूबर को सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया गया था। जहां हालत बिगडऩे पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। लेकिन शनिवार को उनकी मौत हो गई। कमल शिंदे को मिलाकर जिले में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 199 पहुंच गई है। उधर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब में और जेएएच के रेपिड एंटीजन किट में 16, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 18 तथा निजी लैब में 11 संक्रमितों को मिला कर कुल 45 नए संक्रमित सामने आए हैं।

रिपोर्ट में माधव नगर निवासी 39 वर्षीय टैक्सी संचालक, केआरजी महाविद्यालय में पदस्थ प्राध्यापक की 39 वर्षीय पत्नी व 35 वर्षीय बहन, तिघरा में पदस्थ पुलिस अधिकारी की 53 वर्षीय मां, एलएनआईपीई में पदस्थ 46 वर्षीय प्राध्यापक, मुरार निवासी 48 वर्षीय शासकीय शिक्षक सहित सीआरपीएफ पनिहार से दो और महाराजपुरा स्थित वायुसेना से 39 वर्षीय जवान भी संक्रमित है। इसी तरह मुरार स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती जवान के 9 व 8 वर्ष के दो बच्चों को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इन संक्रमितों को मिलाकर जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 11,469 पहुंच गया है। रिपोर्ट में कम्पू निवासी एक सैलून संचालक भी संक्रमित निकला है। सैलून संचालक ने बताया कि उसका सैलून आर्मी बजरिया में है और गत दिवस तक उसने अपना सैलून भी खोला था।

Tags

Next Story