Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कमलाराजा में फूटा कोरोना बम, 17 महिलाएं सहित 139 संक्रमित

कमलाराजा में फूटा कोरोना बम, 17 महिलाएं सहित 139 संक्रमित

कमलाराजा में फूटा कोरोना बम, 17 महिलाएं सहित 139 संक्रमित
X

ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में नए 139 सामने आए हैं। इसमें कमलाराजा अस्पताल में भर्ती 17 महिलाएं, बैंक कर्मी, चिकित्सक सहित अन्य शामिल हैं। बुधवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब से 43, जेएएच के रेपिड एंटीजन किट में 2, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 51 व प्राइवेट लैब में 43 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

रिपोर्ट में कमलाराजा अस्पताल में भर्ती 17 महिलाओं की रिपोर्ट संक्रमित निकली है। इसमें सभी गर्भवती व प्रसूताएं हैं। इससे पूर्व भी गायनिक विभाग से कई जूनियर व वरिष्ठ चिकित्सक संक्रमित आ चुके हैं। इधर साकेत नगर निवासी 57 वर्षीय निजी चिकित्सक, नाका चन्द्रवदनी निवासी 65 वर्षीय सेवानिवृत्त चिकित्सक कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावा दिल्ली सांसद भवन में ड्यूूटी करके लौटे 35 वर्षीय द्वितीय बटालियन के आरक्षक, मालनपुर पुलिस फायर स्टेशन में पदस्थ तिलक नगर निवासी 40 वर्षीय आरक्षक सहित शिवपुरी लिंग रोड निवासी डीएसपी का बेटा व पत्नी भी संक्रमण की चपेट में हैं। उधर डबरा एसबीआई बैंक में पदस्थ न्यू दर्पण कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय क्लर्क व पिंटो पार्क स्थित जिला सहकारी बैंक से 57 वर्षीय कैशियर भी संक्रमित हैं। इसके अलावा 56 वर्षीय रेलवे के सीनियर सेक्सन अधिकारी व उनकी बेटी और पत्नी सहित 40 वर्षीय रेलवे के अधिकारी व उनकी पत्नी भी संक्रमण की चपेट में हैं। इसी तरह कलेक्ट्रेट से 46 वर्षीय एलडीसी, न्यू हाईकोर्ट से 56 वर्षीय असिस्टेंट क्लर्क सहित वार्ड 65 की 49 वर्षीय आशा कार्यकर्ता को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इन संक्रमितों के आने से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 9920 पहुंच गया है। जबकि बुधवार को 167 मरीजों को अस्पताल से घर भेजा गया।

जमुना ऑटो से फिर तीन संक्रमित

इधर रिपोर्ट में मालनपुर स्थित जमुना ऑटो से फिर से एक अधिकारी व दो कर्मचारी संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा 26 वर्षीय एमआरएफ फैक्ट्री का सुपरवाईजर व कालपी ब्रिज निवासी सूर्या फैक्ट्री का 39 वर्षीय कर्मचारी व नोवा फैक्ट्री का एक कर्मचारी भी संक्रमित हैं।

इनका कहना है

जिन संक्रमित महिलाओं को कोरोना के ज्यादा लक्षण हैं उन्हें सुपर स्पेशलिटी में शिफ्ट किया जाएगा। जबकि अन्य महिलाओं को सामान्य आईसोलेशन सेन्टर में रखा जाएगा।

-डॉ. वृन्दा जोशी, विभागाध्यक्ष, गायनिक विभाग, जीआरएमसी

Updated : 24 Sep 2020 11:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top