जयारोग्य के जूनियर चिकित्सक, प्राचार्य, सहित 197 संक्रमित

जयारोग्य के जूनियर चिकित्सक, प्राचार्य, सहित 197 संक्रमित
X

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना वायरस से जंग में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जहां अपना कर्तव्य निभाते रहे हैं। वहीं अब कोरोना बड़ी संख्या में इन योद्धाओं को अपनी चपेट में ले रहा है। इसी के चलते रविवार को आई जांच रिपोर्ट में फिर से जयारोग्य के पांच जूनियर चिकित्सक, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मचारी समेत पुलिसकर्मी भी संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा सिटी सेन्टर स्थित मैक्स शॉपिंग मॉल के कर्मचारी और शासकीय स्कूल के प्राचार्य पर उनकी पत्नी भी संक्रमित हैं। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय, जिला अस्पताल व निजी लैब से जारी की गई रिपोर्ट में 197 संक्रमित सामने आए। इसमें 162 जीआरएमसी, दो रेपिड एंटीजन, 33 निजी लैब व अस्पताल से सामने आए हैं। इसमें जयारोग्य चिकित्सालय के सर्जरी विभाग से 29 व 30 वर्षीय जूनियर चिकित्सक, रेडियोलॉजी विभाग से सीनियर रेसीडेंट, मेडिसिन के 30 वर्षीय जूनियर चिकित्सक सहित एक अन्य चिकित्सक शामिल हैं। मेडिसिन के जूनियर चिकित्सक की ड्यूटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रही थी। इसी तरह गिरवाई की 30 वर्षीय आशाकार्यकर्ता व वीरपुर पीएचसी में पदस्थ 48 वर्षीय एएनएम को भी संक्रमण निकला है। उधर किलागेट स्थित बादलगढ़ स्कूल के 52 वर्षीय प्राचार्य, उनकी 48 वर्षीय बीमार पत्नी समेत पत्नी का 26 वर्षीय केयर टेकर भी संक्रमित हैं। जबकि जयेन्द्र गंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की 27 वर्षीय क्लर्क, जनकगंज थाने में पदस्थ 30 वर्षीय आरक्षक व डीआरपी लाइन में पदस्थ एक आरक्षक भी संक्रमित हैं। इसके अलावा सिटी सेन्टर स्थित मैक्स शॉपिंग कॉम्पलेक्श के दो कर्मचारी भी संक्रमित हैं। इन मरीजों के आने से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 6583 पहुंच गया है।

एनआरसी में भर्ती बच्चों की मां भी संक्रमित

रिपोर्ट में थाटीपुर स्थित पोषण पुर्नवास केंद्र (एनआरसी) तीन महिलाएं संक्रमित निकली हैं। इन तीनों महिलाओं के बच्चे एनआरसी में भर्ती हैं। लेकिन इन तीनों महिलाओं के बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि यह तीनों महिलाएं अपने बच्चों के साथ एनआरसी में ही पिछले पांच दिनों से रह रही हैं।

बेहट से छह संक्रमित

ग्राम पंचायत बेहट में एक साथ कई लोगों के नमूने लिए गए थे। इसमें से छह लोग संक्रमित निकले हैं। यह सभी संक्रमित बेहट के अलग-अलग क्षेत्रों में रहते हैं।

Tags

Next Story