ग्वालियर में एक बार फिर फूटा कोरोना बम , 197 पॉजिटिव, 4 की मौत

ग्वालियर। अगस्त माह की शुरुआत से बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने का क्रम अंतिम दिन भी जारी रहा। आज 197 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें जीआरएमसी के वायरोलॉजी विभाग की रिपोर्ट्स में 65 मरीज मिले है। वहीँ रेपिड टेस्ट में 132 मरीज मिले है। आज जीआरएमसी ने 1208 संदिग्धों की जाँच रिपोर्ट्स जारी की जिसमें कुल 197 नए मरीज मिले है। नए मरीजों के मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 हजार के पार हो गई है। नए मरीज मिलने के साथ 78 मरीज स्वस्थ होकर घर गए।
नए मरीजों के मिलने के साथ ही महामारी से मिलने वालों की संख्या में आज भी बढ़ोत्तरी हुई। आज 4 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया। जिसमें दो मरीज ग्वालियर एवं 1 मरीज मुरैना एवं 1 गुना का निवासी था। मुरैना एवं गुना निवासी मरीजों का इलाज ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चल रहा था। जानकारी के अनुसार घासमंडी निवासी 61 वर्षीय सुरेंद्र खत्री की मौत हो गई। वह संक्रमण मिलने के बाद 2 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके अलावा 75 वर्षीय काशीराम , मुरैना निवासी 55 वर्षीय ललिता अग्रवाल एवं गुना निवासी 85 वर्षीय मोतीलाल की कोरोना से मौत हो गई।
