पांच हजार के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमित, 150 नए मरीज, तीन मौतें

पांच हजार के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमित, 150 नए मरीज, तीन मौतें
X
बीएसएफ टेकनपुर में कोरोना विस्फोट

ग्वालियर,न.सं.। जिले में पिछले 24 घंटे में 150 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। सबसे ज्यादा टेकनपुर बीएसएफ एकेडमी में संक्रमित निकले हैं।। इसमें 46 संक्रमित जवान शामिल है। अब तक 4924 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मंगलवार को दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इनमें एक मरीज ग्वालियर का तथा दूसरा गुना का निवासी है। नई सड़क निवासी 68 वर्षीय अशोक भटनागर 20 अगस्त को संक्रमित होने पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं गुना निवासी 72 वर्षीय चांद मोह मद 9 अगस्त को भर्ती हुए थे। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। वहीं नेहरू पेट्रोल प प निवासी 70 वर्षीय महेश ने मंगलवार की शाम को दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर मृतकों की सं या 59 पहुंच गई है। उधर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब में 98, चार रेपिड टेस्ट में संक्रमित निकले है। वहीं 46 बीएसएफ टेकनपुर में निकले हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इनको अपनी सूची में शामिल नहीं किया है।

पूर्व मंत्री का निज सचिव, निगम का बाबू संक्रमित

जांच रिपोर्ट में पूर्व मंत्री का निज सचिव संक्रमित पाया गया है। 48 वर्षीय व्यक्ति आनंद नगर निवासी है। अभी हाल ही में पूर्व मंत्री के साथ भोपाल से लौटे हैं। वहीं लाला का बाजार निवासी 57 वर्षीय वृद्ध नगर निगम के वार्ड 21 में बाबू है। इसी तरह लाला का बाजार स्थित 68 वर्षीय चिकित्सक भी संक्रमित पाए गए हैं। चिकित्सक की शिंदे की छावनी पर कृष्णा क्लीनिक है।

मुख्यमंत्री की सभा में पकड़ा आरोपी भी संक्रमित

बीते रोज फूलबाग मैदान पर हुई सभा में 19 वर्षीय युवक को पड़ाव पुलिस ने मय चाकू के साथ गिर तार किया था। युवक जांच रिपोर्ट में संक्रमित निकला है। वहीं हनुमान बांध निवासी 50 वर्षीय वृद्धा घरों में काम करने जाती है। वहीं थाटीपुर निवासी 55 वर्षीय वृद्ध माधौगंज स्थित शासकीय स्कूल में लेखा अधिकारी है।

दाबेली संचालक दो दिन तक लगाता रहा ठेला

कंपू निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति के साथ उसका 23 वर्षीय भाई भी संक्रमित निकला है। दोनों क पू पर ही दाबेली का ठेला लगाते हैं और जांच कराने के बाद भी उन्होंने ठेला लगाया। वहीं माधवगंज निवासी जयारोगय में सहायक प्राध्यापक है। बुखार आने पर जांच कराई तो संक्रमित निकले। इसी तरह 24 वर्षीय युवक जयारोग्य के क यूनिटी विभाग में पदस्थ है।

सर्जरी विभाग की नर्स चपेट में

जयारोग्य विभाग के सर्जरी विभाग में पदस्थ नर्स भी संक्रमित निकली है। नर्स ने 13 अगस्त तक ड्यू्टी की है। वहीं गायनिक विभाग में 28 वर्षीय नर्स भी चपेट में आई है। वे जयारोग्य के हॉस्टल में ही रह रही है।

Tags

Next Story