ग्वालियर में 88 रिपोर्ट पॉजिटिव, 89 स्वस्थ हुए, 1 की मौत

ग्वालियर। शहर में कोरोना मरीजों के निकलने का करम आज भी जारी रहा। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा 1139 संदिग्धों की जाँच रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें 88 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में पीछले डेढ़ महीने से बिना ब्रेक लगातार मरीज मिल रहे है। अगस्त माह में शुरुआत से अब तक 50 से 70 मरीज मिलने के बाद अब 80 से अधिक मरीज मिले रहे है। समय के साथ कोरोना प्रसार की गति थमने की जगह लगातार बढ़ रही है।
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। आज एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई। राहत की बात यह है की कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़ने के साथ स्वास्थ्य दर में भी बढ़ोत्तरी हुई है। आज 89 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर गए।आज 1212 संदिग्धों के सैंपल जाँच के लिए भेजे गए है। जिनकी रिपोर्ट कल आने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक 4205 लोग संक्रमित हो चुके है। जिसमें से 3216 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
