Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में 59 सहित अंचल के सात जिलों में मिले 88 नए कोरोना संक्रमित

ग्वालियर में 59 सहित अंचल के सात जिलों में मिले 88 नए कोरोना संक्रमित

ग्वालियर में 59 सहित अंचल के सात जिलों में मिले 88 नए कोरोना संक्रमित
X

ग्वालियर। शहर में कोरोना की स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। पिछले करीब डेढ़ माह से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम टूट नहीं रहा है। जिले के साथ अंचल के अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातरा बढ़ रही है। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी विभाग ने आज 1969 संदिग्धों की जाँच रिपोर्ट जारी की। जिसमें ग्वालियर में 59 (खबर लिखें जाने तक ) नए मरीज मिले है। वहीँ अंचल के अन्य जिलों मुरैना में 10, गुना में 9, दतिया में 4, भिंड में 3, श्योपुर में 2 एवं अशोकनगर में 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ग्वालियर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3800 के पार हो गए है। वर्तमान में कोरोना वार्ड में 81 मरीज भर्ती है। वही आइसोलेशन वार्ड में 56 मरीज भर्ती है। आज माधव डिस्पेंसरी स्थित ओपीडी में 176 मरीजों को जाँच कर दवा दी गई। वहीं 216 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या से ग्वालियर प्रदेश में तीसरा सबसे संक्रमित शहर बन गया है। अगस्त माह में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही मृत्यु दर में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। अगस्त माह में अब तक पहले 17 दिनों में 21 लोग कोरोना महामारी से जिंदगी की जंग हार चुके है। स्वास्थ्य विभाग के कोरोना संक्रमण आंकड़ों के मुताबिक, जब जिले में बाहर से आने वालों की संख्या अधिक थी तब मरीजों भी कम संख्या में मिल रहे थे। अब बाहर से आने वाले लोगों की संख्या थमने के बाद संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।



Updated : 18 Aug 2020 3:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top