सांची दुग्ध संघ के सीईओ और बेटी भी निकले संक्रमित

ग्वालियर, न.सं.। स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। जिसके चलते अब मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं राहत की बात यह है कि जितने संक्रमित आ रहे हैं, उतने ही मरीजों कोरोना को हराकर अपने घर भी पहुंच रहे हैं। जिनका घर पहुंचने पर फूलों से स्वागत किया जा रहा है। शुक्रवार को फिर से 13 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसमें सांची दुग्ध संघ के सीईओ और उनकी बेटी शामिल हैं। दो दिन पहले सीईओ की पत्नी को कोरोना निकला था।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में शुक्रवार को 1644 नमूनों की जांच की गई। जांच में कुल 13 कोरोना संक्रमित निकले हैं। जबकि बीते रोज मुरैना की एक महिला ने जयारोग्य अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। लेकिन महिला का अंतिम संस्कार इसीलए नहीं किया गया क्योंकि महिला में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे। रिपोर्ट में महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। अब शनिवार को लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में महिला का अंतिम संस्कार विद्युत शव गृह में किया जाएगा। सांची दुग्ध संघ के सीईओ की पत्नी दो दिन पूर्व संक्रमित निकलीं थी। इसलिए परिवार के अन्य सदस्यों ने भी जांच कराई। इसमें अब सांची दुग्ध संघ के 58 वर्षीय सीईओ व उनकी 30 वर्षीय बेटी संक्रमित निकली है।
परिवार न्यायालय के बाबू का बेटा संक्रमित
मुरार घोसीपुरा निवासी परिवार न्यायालय में बैठने वाले स्टेनों का 22 वर्षीय बेटे को पिछले तीन दिन से बुखार आ रहा था। इसलिए उसने अपनी जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित निकला। वहीं दीनदयाल नगर निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ पिछले दिनों फरीदाबाद से लौटा है। उसे चार दिन से बुखार आ रहा था, इसलिए वह ट्रेन से ग्वालियर 24 जून की रात को लौटा और 25 को जांच कराई। जिसमें दोनों संक्रमित निकले।
सेना के जवान की पत्नी संक्रमित
आंतरी बडेरा गांव निवासी सेना के जवान की 25 वर्षीय महिला को प्रसव के लिए 19 जून को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला ने 20 जून को बच्ची को भी जन्म दिया है। महिला को बुखार आने पर चिकित्सक ने जांच कराई तो कोरोना निकला। वहीं रोशनी घर बिजली घर में पदस्थ लाइन मैन और उनकी पत्नी ने गत दिवस पूल सैंपलिंग के लिए लगाए गए शिविर में अपना नमूना दिया था। जांच में लाइनमैन की 50 वर्षीय पत्नी संक्रमित निकली हैं।
गांव में निकला संक्रमित तो कराई जांच
महेशपुरा निवासी 24 वर्षीय व्यक्ति के गांव में तीन दिन पूर्व कोरोना संक्रमित निकला था। इसलिए उसने अपनी जांच कराई थी, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। वहीं पूल सैंपलिंग की जांच रिपोर्ट में जेबी मंघाराम के दो कर्मचारी संक्रमित निकले हैं। इनमें से 30 वर्षीय एक कर्मचारी प्लानिंग का काम करते हैं। वहीं दूसरा 50 वर्षीय कर्मचारी चेंज ओवर का काम देखता है।
लोन के बहाने कराई जांच, निकले संक्रमित
प्रदेश की पथ विके्रता कल्याण योजना के तहत फेरी और ठेले वालों को ऋण दिया जा रहा है। बीते रोज चार शहर का नाका निवासी 44 वर्षीय व 32 वर्षीय व्यक्ति पंजीयन कराने के लिए सोना गार्डन पहुंचे थे, जहां पर दोनों की जांच की गई। इसमें दोनों व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वहीं गेंडेवाली सड़क निवासी 10 वर्षीय बालक भी संक्रमित है। बालक की मां ने बताया कि मामा का बेटा दिल्ली से आया था।
जगदम्बा कॉम्प्लेक्स पहुंचे लोगों का हुआ स्वागत
जैन समाज के छह लोगों को पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं इसलिए अस्पताल में छुट्टी होकर यह सभी शुक्रवार को जगदम्बा कॉम्प्लेक्स बाला बाई का बाजार पहुंचे तो आस-पड़ोस के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इनके अलावा चार अन्य लोग भी कोरोना को मात देकर घर पहुंचे।
