कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी, आज 49 मामले सामने आये

कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी, आज 49 मामले सामने आये
X

ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के के लिए प्रशासन द्वारा किये गए विभिन्न प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की दर में गिरावट आई है। लॉकडाउन से पहले 100 से अधिक मिले रहें संक्रमितों की अब औसत संख्या 45 से 50 रह गई है। कोरोना संक्रमितों के मिलने का यह क्रम आज भी जारी रहा। आज 49 ( खबर लिखें जाने तक) संक्रमिकत मिले है। जिसमें गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट्स में 47 संक्रमित मिले है। टीबी विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट्स में 2 पॉजिटिव मिले है। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2356 हो गई है। जिसमें से 1600 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुकें है। वहीँ 19 लोगों की महामारी से जान जा चुकी है।

यहाँ मिले संक्रमित -

01 आनंद नगर

01 आदर्श कॉलोनी

02 भितरवार

01 थाना कोतवाली

01 थाना जनकगंज

06 इंद्रा नगर थाटीपुर

02 दौलत गंज

01 रिवर व्यू कॉलोनी

01 सिकंदर कंपू

05 समाधिया कॉलोनी

01 गोकुलपुर गिरवाई नाका

01 आनंद नगर कांचमिल

03 गुड़ागुड़ी का नाका

01 करैया

01 शिवाजी नगर

01 लाला का बाजार

01 मामा की गोठ

01 मोतीझील

01 सीनियर गर्ल्स हॉस्टल जेएएच कैंपस

01 सेन्ट्रल जेल

01 हरिशंकरपुरम

02 उटीला मुरार

01 शिवकोलोनी पिन्टोपार्क

01 तिकोनिया मुरार

01 सिंध विहार

01 सीपी कॉलोनी

02 थाटीपुर

01 गरम सड़क

01 अलका पुरी

01 तुलसी विहार

01 नाका चंद्रवदनी

01 लधेड़ी

01 गोयल का मंदिर

01 सूर्य पुरा

01 मुरार

Tags

Next Story