Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में लॉकडाउन को लेकर उठे सवाल, नहीं थम रहा कोरोना, आज मिले 50 संक्रमित

ग्वालियर में लॉकडाउन को लेकर उठे सवाल, नहीं थम रहा कोरोना, आज मिले 50 संक्रमित

X

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले चार महीनों में संक्रमितों के रुक-रुक कर मिलने का क्रम इस महीने थमने का नाम नहीं ले रहा। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट्स में आज 41, जिला अस्पताल मुरार में 02 और प्रायवेट पैथोलॉजी में 07 संक्रमित मिले। आज संक्रमितों की कुल संख्या आज 50 रही (खबर लिखे जाने तक )। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2146 के पार हो गई है। अब तक 1455 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुकें है। वहीं 16 लोग संक्रमण से अपनी जान गंवा चुकें है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए जा रहे लॉकडाउन को लेकर डॉ सुनील अग्रवाल ने सवाल उठाये है। सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने एक वीडियो जारी कर सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की ओर से देश के प्रधानमंत्री एवं सभी मुख्यमंत्रियों को सुझाव दिया है। उनका कहना है कि 14 साल से कम और 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों एवं डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी, कैंसर रोग,आदि रोगों से पीड़ित एवं गर्भवती महिलाओं को ही घरों में लॉकडाउन या आइसोलेशन में रखा जाना चाहिए बाकी अन्य सभी 14 साल से 60 साल के लोगों पर लॉकडाउन प्रभावी नहीं करना चाहिये। उन्हें अपने दैनिक जीवन के कार्यों सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जारी रखने देना चहिये। उनका कहना है की इस 14 साल से 60 साल की उम्र के लोगों को किसी कारणवश यदि हो गया तो वह अपनी अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता के बल पर स्वस्थ हो जायेंगे।

शहर में आज इन स्थानों पर आज मिले संक्रमित -

ग्वालियर (ग्रामीण )

01 सीआरपीएफ कैंप बरई

01 ग्राम खुरैरी

डबरा : 07

01 किशनपुरा

04 कमल टॉकीज

02 नगर पालिका

ग्वालियर ( शहर )

10 जती की लाइन

01 कॉल नर्सिंग होम

01 सिगौरा मोतीझील

01 बिरला नगर

01 लभेड़पुरा

01 आरपी कॉलोनी

01 पंत नगर

02 जीवाजी गंज

01 ढोलीबुआ का पुल

01 रिसाला बाजार

01 शताब्दीपुरम

02 राघव पुरम

02 सीपी कॉलोनी

01 किशनपुरी

01 शराब गोदाम

03 इंद्रा नगर

01 विंडसर हिल

01 विनय नगर

Updated : 27 July 2020 6:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top