Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > क्या अगस्त में थमेगा कोरोना ? पहले दो दिन के आंकड़ों से असंभव, आज मिले 93 संक्रमित

क्या अगस्त में थमेगा कोरोना ? पहले दो दिन के आंकड़ों से असंभव, आज मिले 93 संक्रमित

क्या अगस्त में थमेगा कोरोना ? पहले दो दिन के आंकड़ों से असंभव, आज मिले 93 संक्रमित
X

ग्वालियर। जुलाई माह के पहले दिन से लगातार संक्रमितों के मिलने का क्रम अगस्त माह के दूसरे दिन भी जारी रहा। आज एक बार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले है। जिसने त्यौहारों के अवसर पर प्रशासन एवं आमजनों की चिंता को और बढ़ा दिया है। बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने के क्रम से आम जनों में भय है।अगस्त माह के पहले ही दिन कल 100 से अधिक मरीज मिले थे, वहीँ आज 93 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय महाविद्यालय द्वारा आज 1233 सैंपलों की जाँच की गई। जिसमें से 93 पॉजिटिव मिले है।संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2500 के पार हो गई है। शहर में बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने के साथ ही राहत की बात ये है की स्वस्थ होने की दर भी लगातार बढ़ रहीं हैं। आज 49 मरीज स्वस्थ होकर होने घर गए है। अब तक कुल 1832 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुकें है। वहीँ 20 मरीज इस महामारी से अब तक अपनी जान गंवा चुकें है।

यहाँ मिले संक्रमित -

18 तिलक नगर सामुदायिक भवन

07 सीआपीएफ कैंप ग्वालियर

05 जीवाजी गंज

03 बीएसएफ टेकनपुर

03 तिकोनिया मुरार

03 विनय नगर

03 ललितपुर कॉलोनी

03 बैंक ऑफ़ इण्डिया इंदरगंज

03 लक्ष्मी गंज

02 गोले का मंदिर

02 नई सड़क

02 पिंटू पार्क

01 रामगढ़ रोड डबरा

01 सराफा बाजार डबरा

01 थाना पिछोर

01 जटार साहब की गली

01 शिंदे की छावनी

01 भितरवार

01 डीडी नगर

01 कंपू

01 शताब्दीपुरम

01 कुंज विहार

01 तारा गंज

01 कोटेश्वर मंदिर

01 समाधिया कॉलोनी

01 चेतकपुरी

01आदर्श कॉलोनी

01 विवेक नगर

01 टेकनपुर

01 थाटीपुर

02 निम्मा जी की खो

01 बहोड़ापुर

01 जनकगंज

01 दाल बाजार

01 गुड़ागुड़ी का नाका

03 हरिशंकर पुरम

01 अशोक कॉलोनी मुरार

02 सुभाष नगर हजीरा

01 दौलतगंज

01 माधवनगर

01 घासमंडी

01 पीजी बॉयज हॉस्टल

01 सिकंदर कंपू

01 आजाद नगर

01 अमलतास कॉलोनी

01 मधुवन

01 छतरपुर (जाँच ग्वालियर में हुई )

01 धौलपुर (जाँच ग्वालियर में हुई )

01 भिंड (जाँच ग्वालियर में हुई )


Updated : 2 Aug 2020 4:46 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top