अस्पताल पहुंचते ही संक्रमित की मौत, सामने आए 57 नए मामले

X
By - स्वदेश डेस्क |14 Oct 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण से एक दिन बाद फिर से दो मरीजों की मौत हुई है। जबकि 57 नए संक्रमित भी सामने आए हैं। अजयपुर निवासी 55 वर्षीय गोपाल सेन का स्वास्थ्य बिगडऩे पर परिजन जयारोग्य लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने स्थिति देखते हुए रेपिड टेस्ट किया। जिसमें उन्हें संक्रमण होने की पुष्टि हुई तो उन्हें सुपर स्पेशलिटी के लिए रैफर कर दिया। इस पर परिजन तत्काल सुपर स्पेशलिटी लेकर पहुंचे। लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। जबकि सेवानगर निवासी 62 वर्षीय मीरा तोमर को नौ अक्टूबर को संक्रमण के चलते मुरार जिला अस्पताल म
Next Story
