कोरोना से तीन ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा पहुंचा 82

ग्वालियर। ग्वालियर,न.सं.। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब आंकड़ा 6 हजार के पार जा पहुंचा है। प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ो में कोई कमी नहीं आई है। मंगलवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब में 93, निजी लैब में 15 संक्रमित नए सामने आए है। जबकि जिला अस्पताल रार की रेपिड कोविड एंटीजन किट खत्म होने के कार वहां पर जांच नहीं हुई। इन मरीजों को मिलाकर ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6156 पहुंच गई है। वहीं 4077 लोग कोरोना को हराकर घर पहुंच चुके हैं।
मंगलवार को भी तीन कोरोना संक्रमितों ने इलाज के दौरान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में दम तोड़ दिया। किलागेट निवासी 65 वर्षीय शंकुन्तला देवी ,शीतलामाता निवासी 90 वर्षीय रामचरण व ग्वालियर निवासी 70 वर्षीय गोपाल दास कोरोना की जंग नहीं जीत पाए। इसके अलावा मुरैना की 58 वर्षीय ऊषा जैन की कोरोना के चलते मौत हो गई। इन मरीजों को मिलाकर जिले में मृतकों की संख्या 82 जा पहुंची है।
जांच रिपोर्ट में रिलायंस स्मार्ट के कैशियर, डिलेवरी वाय सहित पांच कर्मचारी संक्रमित निकलने से हडक़ंप मच गया है। इसमें सिटी सेन्टर स्थित रिलायंस स्मार्ट से आमखो निवासी 26 वर्षीय डिलेवरी बाय, बिरला नगर निवासी 28 वर्षीय कैशियर, मयूर नगर निवासी 34 वर्षीय स्टोर मैनेजर सहित अन्य दो कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए है। भू-अभिलेख विभाग के 59 वर्षीय हायक कार्यक्रम अधिकारी सहित दो कर्मचारी भी संक्रमित हैं। इसके अलावा मुरैना पूर्व सीएमएचओं व स्वास्थ्य विभाग से सेवा निवृत्त 67 वर्षीय चिकित्सक, जयारोग्य चिकित्सालय में पदस्थ 29 वर्षीय जूनियर चिकित्सक व गायनिक विभाग में पदस्थ 29 वर्षीय महिला जूनियर चिकित्सक भी संक्रमित हैं। महिला चिकित्सक की ओपीडी में ड्यूटी चल रही थी। उधर साईं बाबा मंदिर रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा में पदस्थ दीनदयाल नगर निवासी 59 वर्षीय कर्मचारी सहित जे.के. टायर में पदस्थ 53 वर्षीय उप प्रबंधक व उनका बेटा भी संक्रमित पाए गए है। जो उपचार के लिए दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इसी तरह कैडबरीफैक्ट्री के प्रोडक्शन में पदस्थ सिटी सेन्टर निवासी 38 वर्षीय कर्मचारी को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। जबकि सिटी सेन्टर स्थित एक निजी जिम के संचालक व उनके भाई को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। इधर पिछोर स्थित छात्रशाल महाविद्यालय में पदस्थ 45 वर्षीय महिला सहायक प्राध्यापक भी कोरोना की चपेट में आए है।
महिला थाने की प्रधान आरक्षक भी चपेट में
महिला थाने में पदस्थ 60 वर्षीय महिला प्रधान आरक्षक को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। इसके अलावा तिघरा पीटीएस में पदस्थ 59 वर्षीय ए.एस.पी, गिरवाई थाना में पदस्थ 29 वर्षीय आरक्षक भी संक्रमित निकले है।
परिजनों के सम्पर्क में आने से 15 संक्रमित
रिपोर्ट में 15 संक्रमित ऐसे भी सामने आए हैं। जो अपने संक्रमित परिजनों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसमें पूर्व में संक्रमित आए बीएसएफ में पदस्थ इंस्पेक्टर की पत्नी सहित न्य शामिल हैं।
