अगस्त में चौथी बार मिले 100 से ज्यादा मरीज, 01 माह से लगातार मिल रहें है संक्रमित, देखें लिस्ट

अगस्त में चौथी बार मिले 100 से ज्यादा मरीज, 01 माह से लगातार मिल रहें है संक्रमित, देखें लिस्ट
X

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में पिछले दो दिनों से धीमी हुई कोरोना संक्रमण की रफ़्तार ने आज एक बार फिर गति पकड़ ली। आज 142 ( खबर लिखें जाने तक ) नए मरीज मिले है। गजरा राजे चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स में 140 पॉजिटिव मिले है। जिसमें से 60 मरीज सीआरपीएफ कैंप पनिहार में मिले है। शहर के विभिन्न स्थानों के साथ सीआरपीएफ कैंप पनिहार में एक बार फिर बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने से कैंप में हड़कंप मच गया है। इसके अलावा दो मरीज मुरैना एवं एक भिंड का भी शामिल है। जिनकी जांचे ग्वालियर में हुई थी।

अगस्त माह के शुरूआती आठ दिनों में यह चौथी बार 100 से ज्यादा मरीज मिले है।शहर में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने के साथ बाजारों में भीड़ भी लगातार बढ़ती जा रही है।अधिकांश लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।इस माह की शुरुआत से अब तक 600 से ज्यादा मरीज सामने आ चुकें है।

अब तक इस प्रकार मिले नए मरीज -

01 अगस्त - 125

02 अगस्त - 101

03 अगस्त - 203

04 अगस्त -57

05 अगस्त - 89

06 अगस्त - 26

07 अगस्त - 50

यहाँ मिले संक्रमित

60 सीआरपीएफ कैंप पनिहार

04 जवाहर कॉलोनी

04 जेएएच कैंपस

04 कृष्णा कॉलोनी कंपू

03 नई सड़क

03 थाटीपुर

03 शिंदे की छावनी

02 दीनदयाल नगर

02 आर्यन नगर

02 सिकंदर कंपू

02 जीवाजी गंज

02 आंतरी

02 छतरी मंडी

02 तारा गंज

02 एसबीएच जीआरएमसी ग्वालियर

02 खेड़ापति कॉलोनी

02 नाका चंद्रवदनी

02 ओम नगर

02 मुरार

01 जीवाजी नगर

01 शास्त्री नगर

01 एसपी ऑफीस

01 डीआरपीलाइन

01 थाना जिन्सी रोड

01 पंचवटी कॉलोनी

01 प्रेम नगर

01 हरिशंकर पुरम

01 किलागेट ग्वालियर

01 चार शहर का नाका

01 देव नगर

01 ग्वालियर

01 सुरेश नगर थाटीपुर

01 सेवा नगर

01 कुञ्ज विहार कॉलोनी

01 एलएनआईपीई कॉलेज

01 केदारपुर

01 गोले का मंदिर

01 सागरताल

01 रामबाग कॉलोनी

01 जनकगंज

01 दुर्गा विहार कॉलोनी

01 दाना ओली

01 निम्बा जी की खो

01 दर्शन कॉलोनी डबरा

01 पिछोर वार्ड नं 14

01 अवाड़पुरा रोड कंपू

01 काशीपुरा

01 विजय पुरा

01 सिटी सेंटर

01 जजेस कॉलोनी

01 लोकायुक्त मोती महल

01 आनंद नगर

01 रॉक्सी पुल

01 अम्बाह ( जाँच ग्वालियर में हुई )

01 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना ( जाँच ग्वालियर में हुई )

01 भिंड ( जाँच ग्वालियर में हुई )


Tags

Next Story