जयारोग्य के तीन जूनियर चिकित्सक सहित 162 नए संक्रमित

ग्वालियर,न.सं.। कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंट लाइन पर काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स को वायरस का सबसे ज्यादा खतरा है। चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी और पुलिस लगातार वायरस की चपेट में आ रहे हैं। वहीं, कोरोना का संक्रमण शहर के कई चिकित्सकों को अपना निशाना बना चुक है। जयारोग्य अस्पताल में सेवाएं देने वाले जूनियर चिकित्सक भी चपेट में आ रहे है।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब,प्राइवेट लैब और जिला अस्पताल मुरार की रेपिड कोविड एंटीजन किट टेस्ट में 162 मरीज कोरोना संक्रमित नए सामने आए है। जबकि 45 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे है। वायरोलॉजिकल लैब की जांच में 123, रेपिड कोविड टेस्ट में 22 तथा निजी में 17 कोरोना संक्रमित निकले हैं। इन रीजों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 4775 जा पहुंची है।
जांच रिपोर्ट में चार जूनियर चिकित्सक संक्रमण की चपेट में आए है। इसी तरह 40 दिन का मासूम बच्चा भी कोरोना की चपेट में आ गया है। बच्चे के परिजन बीते रोज इटावा से ग्वालियर आए थे। जहां उन्होंने उसे शिशु वार्ड में भर्ती कराया। बच्चे की पीठ में फोड़ा था, जिसके चलते चिकित्सकों ने उसकी कोरोना जांच कराई। जिसमें वह संक्रमित पाया गया। वहीं एसएलपी कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है। युवक थाटीपुर पर क्लासिक पैथोलॉजी में रिसेप्शन पर बैठता है।
एजी ऑफिस का भृत्य भी संक्रमित
थाटीपुर निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति को बुखार आ रहा था। व्यक्ति एजी ऑफिस में भृतय के पद पर तैनात है। जांच में संक्रमित निकला। वहीं हरगोविंदपुरम निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए है। व्यक्ति विद्युत वितरण कंपनी में उप महाप्रबंधक के पद पर है।
एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित
विंडसर हिल्स निवासी 44 वर्षीय व्यक्त के साथ उनकी 65 वर्षीय मां भी संक्रमित निकली है। इसी घर में व्यक्ति के 75 वर्षीय पिता के साथ उनका 14 वर्षीय नाती भी संक्रमित निकला है। इन सभी को मुंह का स्वाद नहीं आ रहा था। जांच में सभी संक्रमित निकले। वहीं विद्युत वितरण कंपनी के लगभग 10 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए है।
घर में काम करने वाली बाई संक्रमित
डीडी नगर निवासी 45 वर्षीय महिला भी संक्रमित निकली है। महिला बीते रोज तक लोगों के काम करने जाती रही। बुखार आने पर जांच कराई तो संक्रमित निकली। वहीं वंशीपुरा निवासी 26 वर्षीय युवक घर बैठे ही संक्रमित निकल गए। इन्द्रमणि नगर निवासी 73 वर्षीय वृद्ध भी संक्रमित पाए गए है। हरगोविंदपुरम निवासी 25 वर्षीय युवक को मुंह का स्वाद नहीं आ रहा था।
