Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में कम होने लगे कोरोना संक्रमित, सिर्फ संदिग्धों के लिए जा रहे नमूने

ग्वालियर में कम होने लगे कोरोना संक्रमित, सिर्फ संदिग्धों के लिए जा रहे नमूने

नवजात सहित 95 की रिपोर्ट निगेटिव

ग्वालियर में कम होने लगे कोरोना संक्रमित, सिर्फ संदिग्धों के लिए जा रहे नमूने
X

ग्वालियर। जिले में पिछले 15 दिनों से लगातार जहां कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही थी। वहीं अब प्रशासन के निर्देश पर नमूनों की संख्या घटा दी गई है। इसी के चलते शुक्रवार को भी एक भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया। उधर धौलपुर निवासी महिला की दो दिन की नवजात बच्ची की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को सिर्फ 96 नमूनों की जांच की गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि एक व्यक्ति की दूसरी बार कराई गई जांच में कोरोना संक्रमित आया है, जिसका उपचार पूर्व से ही बीआईएमआर अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करें तो पिछले पन्द्रह दिनों में प्रतिदिन 350 से 500 नमूनों की जांच कराई जा रही थी। लेकिन पिछले दिनों प्रशासन के साथ हुई बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों को आईसीएमआर की गाइड-लाइन का हवाला देते हुए निर्देश दिए गए कि जिनमें कोरोना के लक्षण हों, उन्हीं के नमूने लिए जाएं। जबकि अभी तक जितने भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, उसमें से 70 प्रतिशत मरीजों में कोरोना के लक्षण ही नहीं थे। ऐसे लोगों की जांच सिर्फ इसलिए की गई थी कि वह अन्य राज्यों से आए थे, जो संक्रमित निकले थे। इतना ही नहीं संक्रमित मरीज के सम्पर्क में रहने वालों की भी जांच पांच से आठ दिन बाद कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक कुल 11 हजार 524 नमूनों की जांच कराई गई है। जिनमें 133 संक्रमित सामने आए हैं। इसमें 76 ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि दो की मृत्यु हो चुकी है।

ऐसे घटी नमूनों की संख्या-

- 14 मई को 372 में 5 संक्रमित।

- 15 मई को 425 में 12 संक्रमित।

- 16 मई को 437 में 10 संक्रमित।

- 17 मई को 483 में 8 संक्रमित।

- 18 मई को 346 में 8 संक्रमित।

- 19 मई को 556 में 5 संक्रमित।

- 20 मई को 384 में 5 संक्रमित।

- 21 मई को 340 में 7 संक्रमित।

- 22 मई को 261 में 2 संक्रमित।

- 23 मई को 270 में 7 संक्रमित।

- 24 मई को 113 में 9 संक्रमित।

- 25 मई को 342 में 16 संक्रमित।

- 26 मई को 129 में 2 संक्रमित।

- 27 मई को 219 में 1 संक्रमित।

- 28 मई 147 में शून्य संक्रमित।

- 29 मई को 96 में शून्य संक्रमित।

मुझे कोई लक्षण नहीं, घर भेज दिया जाए

इधर महाविद्यालय द्वारा जारी की गई जांच रिपोर्ट में डबरा निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति की दोबारा संक्रमित रिपोर्ट आई है। सकंमित को 21 मई को बीआईएमआर अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां दोबारा जांच कराई गई। जिसमें वह संक्रमित निकला। संक्रमित का कहना है कि वह समाज के नाते गुप्ता परिवार के यहां उठावनी में चला गया था। लेकिन उसे नहीं पता था कि उनका परिवार संक्रमित है। मुझे कोई लक्षण नहीं है, इसलिए मुझे घर भेज दिया जाए। मैं घर पर ही क्वारेन्टाइन हो जाऊंगा।

परिजनों को सैंपी नजवात-

धौलपुर निवासी संक्रमित महिला का गत दिवस ऑपरेशन से प्रसव हुआ था। महिला ने बच्ची को जन्म दिया था। मां कोरोना संक्रमित होने के चलते नवजात की भी जांच कराई गई थी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर नवजात को उसके परिजनों को दे दिया गया है, जबकि मां भर्ती है।

आज बदनापुरा में पहुंचेगी टीम-

बदनापुरा में मुम्बई से लौटी सात युवतियों को कोरोना संक्रमण सामने आने के बाद 30 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम बदनापुरा पहुंचेगी और नमूने लेगी।

Updated : 30 May 2020 7:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top