आईपीएस अधिकारी व उनकी पत्नी सहित चार संक्रमित

ग्वालियर, न.सं.। जिले में फिर से चार कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसमें आईपीएस अधिकारी व उनकी चिकित्सक पत्नी सहित दिल्ली से लौटे दो को कोरोना निकला है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला अस्पताल की लैब में बुधवार को 301 नमूनों की जांच की गई। इसमें कम्पू स्थित सेकंड बटालियन में पदस्थ 30 वर्षीय आईपीएस अधिकारी व उनकी 25 वर्षीय चिकित्सक पत्नी सहित किला गेट निवासी 28 वर्षीय युवक एवं मुरार निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी की पत्नी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चिकित्सक हैं और वह दस दिन पूर्व ही ग्वालियर आईं हैं। इसके साथ ही पिछले दिनों उनके कुछ रिश्तेदार दिल्ली से उनके घर आए थे। इसके बाद पिछले चार दिनों से उनका जब स्वास्थ्य बिगड़ा तो उन्होंने मुरार चिकित्सकों से सम्पर्क किया। इस पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम उनके घर पहुंची और नमूना लिया। जिसमें उन्हें कोरोना का संक्रमण निकला है। आईपीएस अधिकारी कई लोगों के सम्पर्क में आए हैं। इसलिए अब प्रशासन उनकी कान्टेक्ट हिस्ट्री खंगाने में लगा हुआ है। इधर आईपीएस होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जगह होम आईसोलेट किया गया। जबकि अन्य दो संक्रमितों को कम्पू स्थित शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में भर्ती किया गया। इन मरीजों के आने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 294 पहुंच गई है। जबकि तीन की मृत्यु हो चुकी है।
छात्र कोंचिग संस्थान में था क्वारेन्टाइन
किला गेट निवासी छात्र दिल्ली में पढ़ाई करता है। वह 14 जून की रात को ट्रेन से ग्वालियर आया तो उसके परिजनों ने पहले जांच कराने की बात कही। इस पर छात्र लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित एक कोचिंग संस्थान में ही क्वारेन्टाइन हो गया। उसने बताया कि 15 जून को वह जांच के लिए ग्वालियर सिविल अस्पताल पहुंचा था, लेकिन उसे मुरार जाने के लिए कहा गया। इस पर 16 जून को वह दोबारा जिला अस्पताल पहुंचा और अपनी जांच कराई। छात्र कोचिंग पर चार लोगों के सम्पर्क में भी आया है।
नमूना देकर पहुंचा घर
इसी तरह मुरार निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति भी 15 जून को दिल्ली से लौटा और 16 को नमूना देकर घर पहुंच गया। व्यक्ति के घर में करीब दस सदस्य रहते हैं, जिनके सम्पर्क में वह आया है। इसलिए अब सभी की जांच कराई जाएगी।
