राजभवन के बाद विधानसभा में मिला संक्रमित, संपर्क में आये लोग हुए क्वारंटाइन

राजभवन के बाद विधानसभा में मिला संक्रमित, संपर्क में आये लोग हुए क्वारंटाइन
X

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता चला जा रहा है। राजभवन के बाद अब संक्रमण का कहर विधानसभा सचिवालय तक पहुँच गया है। सचिवालय में एक रिपोर्टर (प्रतिवेदक) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके संपर्क में आये 6 लोगो को क्वारंटाइन किया गया है।

बताया जा रहा है की कोरोना संक्रमित निकले रिपोर्टर की पत्नी जेपी हॉस्पिटल में नर्स है। जो पिछले सपताह एक संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के कारण संक्रमित पाई गई थी। पत्नि के संक्रमित मिलने के बाद अब पति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 19 जून को विधानसभा में राज्यसभा चुनाव होने है।लेकिन राज्यसभा चुनाव पर इसका असर नहीं पड़ेगा। क्योकि पत्नि की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से रिपोर्टर होम क्वारंटाइन था। इससे पहले आज सुबह आई रिपोर्ट में राजभवन में भी एक और संदिग्ध की रिपोर्ट पोजिटिव् आई है।


Tags

Next Story