ग्वालियर में अलग-अलग स्थानों पर मिल रहे हैं संक्रमित, 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव

ग्वालियर में अलग-अलग स्थानों पर मिल रहे हैं संक्रमित, 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव
X

ग्वालियर। शहर में प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सार्थक प्रयास करने के बाद भी संक्रमण की रफ्तार जिले में धीमी नहीं पड़ रहीं है। लॉकडाउन खुलने के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ने से संक्रमण के फैलाव के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को बनाये रखने की बार -बार अपील भी कर रहा है। लेकिन संक्रमण के मामलों में फिर भी बढ़ोतरी होती जा रहीं है।

जीआरएमसी के वायरोलॉजी विभाग द्वारा कोरोना संदिग्धों की आज जारी की गई रिपोर्ट्स में 16 नए संक्रमित मिले है। अब कोरोना मरीज शहर के अलग-अलग स्थानों से मिल रहें है। जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा और ज्यादा बढ़ रहा है। आज मिले नए मरीजों में 4 गोले का मंदिर क्षेत्र से है। 6 संक्रमित मुरार में मिले है। वहीँ हॉटस्पॉट बन रहें डबरा कृष्णपुरा इलाके में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही ग्राम गुठिना में भी एक संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

शहर में मिल रहें संक्रमितों में अधिकांश मरीज बाहर से आये हुए व उनके संपर्क में आये परिजन है। बताया जा रहा है की आज मिले संक्रमितों में से कुछ बाहर से आये हैं व कुछ अन्य मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमण का शिकार हुए है। ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 250 के पार हो गई हैं।

कंटेंमेंट जोन बना थाटीपुर -

कल थाटीपुर क्षेत्र में एक साथ 6 कोरोना मरीज मिलने के बाद बाद कंटेंमेंट जोन मैं तब्दील हो गया। यहाँ कल एक ही परिवार के (मकान नंबर C-1) में पॉजिटिव पाए गए है। इसे क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है और इसे सील कर दिया गया है।


Tags

Next Story