तीन मरीज फिर हारे कोरोना से जंग, 16 माह का मासूम भी संक्रमित

तीन मरीज फिर हारे कोरोना से जंग, 16 माह का मासूम भी संक्रमित
X
सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर में एक साथ 18 संक्रमित निकले

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर जिले में लगातार दूसरे दिन रविवार को 227 से ज्यादा कोरोना मरीज मिलने से एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट से स्वास्थ्य विभाग की धड़कन बढऩे लगी हैं। जबकि बीते रोज 236 मरीज संक्रमित निकल चुके है। मरीजों की संख्या बढऩे से अब जिला प्रशासन भी चिंतित नजर आ रहा है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब की जांच में 134, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड कोविड एंटीजन किट टेस्ट में 75 तथा निजी लैब की जांच में 18 कोरोना संक्रमित निकले हैं। इन मरीजों को मिलाकर ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5847 पहुंच गई है।

लॉकडाउन और अनलॉक में भी दूसरे शहरों से लोगों की आवाजाही शहर में लगातार जारी है। जिसके कारण ही कोरोना संक्रमण पूरे जिले में बेकाबू हो चला है। इलाज शुरू होने में समय ज्यादा लगने पर सबसे ज्यादा नुकसान उन मरीजों को होता है जो अन्य बीमारियों से ग्रसित होते हैं। जिसके चलते ग्वालियर में मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। रविवार को तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

विनय नगर निवासी 55 वर्षीय राजकुमार अरोरा 13 अगस्त संक्रमित होने पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे। रविवार को उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामा का बाजार की रहने वाली 66 वर्षीय लक्ष्मी बाई को 25 अगस्त सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुई थी। वहीं पुरानी छावनी निवासी 65 वर्षीय बैजनाथ राजपूत जयारोग्य के आइसोलेशन वार्ड में शनिवार को भर्ती हुए थे। जहां उनका नमूना लिया था। लेकिन रिपोर्ट के आने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। शाम को जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित निकले। इन मरीजों को मिलाकर मृतकों की संख्या 74 पहुंच चुकी है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर से फिर से एक बार कोरोना के एक साथ 18 संक्रमित सामने आए हैं। इससे पहले भी बड़ी संख्या में यहां से कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। 18 संक्रमितों में बीएसएफ के जवान सहित उनके घर के लोग शामिल हैं। उधर जयारोग्य में पदस्थ नर्स के 16 माह के बच्चे को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। जबकि बच्चे की मां की रिपोर्ट संक्रमित आई है। इसी तरह जयारोग्य के आर्थोपेडिक विभाग में पदस्थ 26 वर्षीय जूनियर चिकित्सक भी संक्रमित है। चिकित्सक की पत्नी दो दिन पूर्व ही संक्रमित निकली थी। इसके अलावा केन्द्रीय जेल से दो कैदी, ढ़ोली बुला पुल निवासी 22 वर्षीय व खेड़ापति कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय अधिवक्ता, नया बाजार स्थित यूको बैंक में पदस्थ गुढ़ी-गुढ़ा का नाका निवासी 32 वर्षीय सहायक प्रबंधक, कम्पू द्वितीय बटालियन में पदस्थ आरक्षक की 53 वर्षीय पत्नी व 22 वर्षीय बेटा, पनिहार सीआरपीएफ में पदस्थ 35 वर्षीय जवान भी संक्रमित निकले हैं।

दो पूर्व पार्षद भी कोरोना की चपेट में

सुरेश नगर निवासी 55 वर्षीय पूर्व पार्षद के साथ दाल बाजार स्थित मैनावाली गली निवासी 65 वर्षीय महिला पूर्व पार्षद भी कोरोना की चपेट में आई है। वहीं सिटी सेंटर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के 43 वर्षीय मुख्य प्रबंधक व 44 वर्षीय एक आरोपी भी संक्रमित पाए गए हैं। आरोपी को बीते रोज ही जेल भेजा गया है। वहीं राजा की मंडी निवासी 50 वर्षीय एलआईसी एजेंट भी संक्रमित निकले हैं।

कंपनी ने मांगा प्रमाण-पत्र, निकले संक्रमित

सदर बाजार मुरार निवासी 27 वर्षीय युवक व गजी की लाइन निवासी 18 वर्षीय युवक को कंपनी में नौकरी के लिए पहुंचाना था। लेकिन कंपनी ने पहले जांच कराने के लिए कहा। जांच कराई तो दोनों युवक संक्रमित निकले।

Tags

Next Story