चार चिकित्सकों, बैंक अधिकारियों, कार्यपालन यंत्री सहित 101 संक्रमित

ग्वालियर, न.सं.। जिले में भले ही कोरोना की रोक थाम के लिए प्रशासन स्तर पर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण का दायरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी के चलते जिले फिर से 101 संक्रमित सामने आए हैं। इसमें जयारोग्य के कमलाराजा अस्पताल बाल एवं शिशु रोग विभाग के चार जूनियर चिकित्सक, बैंक ऑफ इंडिया के तीन अधिकारी, पनिहार सीआरपीएफ से सात जवान, टेकनपुर बीएसएफ के तीन कॉन्टेबल व लोक निर्माण विभाग सेतु सम्भाग ग्वालियर के कार्यपालन यंत्री भी शामिल हैं। इन मरीजों के आने से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2583 पहुंच गया है। जबकि इनमें 20 की मृत्यु भी हो चुकी है। उधर कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों को लेकर अब यह सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि शासन व प्रशासन स्तर पर कोरोना की चेन तोडऩे के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण थमने की बजाय बढ़ता क्यों जा रहा है।अनलॉक तीन में कोरोना का ब्लास्ट देखने को मिल रहा है। एक अगस्त शनिवार को 125 कोरोना संक्रमित मिले थे।
कार्डियो व न्यूरोलॉजी के बाद अब कमलाराजा में भी फैला संक्रमण
रविवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व निजी लैब की रिपोर्ट में 101 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके चलते पिछले दो दिन में ही 226 कोरोना सक्रमित नए मरीज सामने आ गए हैं। इधर जयारोग्य के कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, सर्जरी के बाद अब कमलाराजा अस्पताल के बाल एवं शिशु रोग विभाग के चार जूनियर चिकित्सक एक साथ संक्रमित निकले हैं। केआरएच के पीडियाट्रिक विभाग में पदस्थ पीजी प्रथम वर्ष के 26 वर्षीय, द्वितीय वर्ष के 26 वर्षीय, तृतीय वर्ष के 32 वर्षीय 27 वर्षीय जूनियर चिकित्सकों को संक्रमण निकला है। इन चिकित्सकों में से एक ने रविवार की दोपहर तक वार्ड में ड्यूटी भी की है। जबकि एक पीजी छात्रावास में रहता है। इसी तरह जयेन्द्रगंज स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 39 वर्षीय मुख्य प्रबंधक, 30 वर्षीय सहायक प्रबंधक और 28 वर्षीय महिला प्रबंधक हैं। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक नया बाजार के प्रबंधन को भी संक्रमण हुआ है। उधर बीएसएफ टेकनपुर से तीन संक्रमित निकले हैं। इसमें 37 व 30 वर्षीय कांस्टेबल और 43 वर्षीय हेड कांस्टेबल संक्रमित निकले हैं। यह तीनों उत्तर बंगाल से शासकीय काम से 30 जुलाई को टेकनपुर पहुंचे और क्वारेन्टाइन हो गए है। जबकि एक जवान की पत्नी भी संक्रमित निकली है। इसके अलावा एमएलबी महाविद्यालय के 52 वर्षीय खेल अधिकारी भी संक्रमित निकले हैं। इन संक्रमितों के सामने आने से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2583 पहुंच गया हैश्। इसमें 20 की मृत्यु भी हो चुकी है। जबकि 1832 ठीक भी हो चुके हैं।
आरक्षक व आरोपी भी संक्रमित
बहोड़ापुर निवासी 30 वर्षीय संक्रमित होम गार्ड का सैनिक है। जबकि जनकगंज थाने में पदस्थ 55 वर्षीय आरक्षक सहित मुरार थाने में दो दिन पूर्व चोरी के मामले में पकड़ा गए एक आरोपी को भी संक्रमण निकला है, जो केन्द्रीय जेल में बंद हैं। इसके अलावा श्योपुर जेल में पदस्थ 30 वर्षीय महिला आरक्षक दो दिन पूर्व ही अपने घर लौटी है।
133 में सात जवानों को निकला संक्रमण
इधर पनिहार सीआरपीएफ से एक साथ बड़ी संख्या में संक्रमित निकलने के बाद 133 सदिग्ध के नमूने लेकर जांच कराई गई। जिसमें सात संक्रमित निकले हैं। इसमें एएसआई, एसआई व जवान भी शामिल हैं।
कार्यपालन यंत्री पहुंचे दिल्ली
लोक निर्माण विभाग सेतु सम्भाग ग्वालियर के 60 वर्षीय कार्यपालन यंत्री भी निजी लैब की रिपोर्ट में संक्रमित निकले हैं। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए दिल्ली के लिए रैफर कर दिया है। इसी के चलते वह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। कार्यपालन यंत्री 30 जुलाई को भोपाल से आए इंजीनियरिंग चीफ और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए थे। उनके कोरोना संक्रमित होने से मोतीमहल में उनके कार्यालय के अलावा अन्य विभागों के तमाम कार्यालय हैं, जिस कारण उनके सम्पर्क में कई लोग आए होंगे।
नवाजात शिशुओं को किया शिफ्ट
इधर कमलाराजा अस्पताल के चार चिकित्सकों को कोरोना संक्रमित निकलने के बाद एनएनसीयू में भर्ती बच्चों को एक जगह शिफ्ट कर सेनेटाइजेशन कराया गया। जबकि वार्ड में भर्ती ऐसे बच्चों को उनकी मां को दे दिया गया है, जिनका स्वास्थ्य ठीक है।
