तहसीलदार, बैंक अधिकारी, शिक्षक, सीआरपीएफ के जवान, मेडिकल संचालक निकले संक्रमित

तहसीलदार, बैंक अधिकारी, शिक्षक, सीआरपीएफ के जवान, मेडिकल संचालक निकले संक्रमित
X
जिले में 36 लोग कोरोना की चपेट में, एक की हुई मौत

ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी के चलते फिर से 36 संक्रमित सामने आए। जिसमें तहसीलदार, मेडिकल संचालक, सीआरपीएफ के जवान व शिक्षक आदि शामिल हैं। जबकि एक संक्रमित की मौत भी उपचार के दौरान हो गई है। बिरला नगर निवासी 72 वर्षीय संतोषीलाल अग्रवाल का उपचार केडीजे अस्पताल में चल रहा था।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की लैब में गुरुवार को 1753 नमूनों की जांच की गई। रिपोर्ट में ठाटीपुर निवासी 53 वर्षीय तहसीलदार संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा तहसीलदार के 30 वर्षीय चालक व चालक की 50 महिला रिश्तेदार को भी संक्रमण हुआ है। तहसीलदार व उनके चालक को चार दिन से बुखार आ रहा था। जबकि बिरला नगर निवासी 30 वर्षीय संक्रमित पंजाब नेशनल बैंक गोले का मंदिर में वरिष्ठ प्रबंधक है। इसी तरह सुरेश नगर निवासी 44 वर्षीय संक्रमित डबरा के एक गांव के शासकीय विद्यालय में शिक्षक है। वहीं पड़ाव स्थित निजी अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र पर काम करने वाला 40 वर्षीय एक्स-रे टेक्नीशियन को संक्रमण निकला है। उधर लोहा मण्डी निवासी 40 वर्षीय संक्रमित थाटीपुर स्थित बजरंग मेडिकल के संचालक हैं। पनिहार सीआरपीएफ के 35 वर्षीय व 24 वर्षीय जवानों को भी संक्रमण निकला है। उधर सुरेश नगर निवासी 45 वर्षीय संक्रमित मुरैना सिंचाई विभाग में चौकीदार है। रामजी का पुरा निवासी 25 वर्षीय संक्रमित युवक हुजरात स्थित सविता मेडिकल एजेंसी पर काम करता है। इन संक्रमितों के आने से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2307 पहुंच गया है। इसमें से 1672 ठीक हो चुके हैं। जबकि 19 की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा गुरुवार को भी 63 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे।

यह भी निकले संक्रमित

- बाबा कपूर निवासी 50 वर्षीय संक्रमित सराफा कारोबारी की दुकान पर काम करता है।

- कम्पू निवासी 27 वर्षीय संक्रमित युवक के पिता कैंसर अस्पताल में सुरक्षाकर्मी हैं।

- चार शहर का नाका निवासी 24 वर्षीय युवक की हजीरा पर बुटीक की दुकान है।

- शारदा विहार निवासी 29 वर्षीय संक्रमित पेट्रोल पम्प संचालक है।

- तानसेन नगर निवासी 40 वर्षीय संक्रमित गाजियाबाद से दो दिन पूर्व ही लौटा है।

अस्पताल में भर्ती के बाद रिपोर्ट आई संक्रमित

बिरलानगर निवासी 72 वर्षीय संतोषीलाल अग्रवाल संक्रमित वृद्धा को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसलिए परिजन 21 जुलाई को उन्हें बीआईएमआर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां सीटी स्कैन करने के बाद उन्हें कोरोना के संक्रमण बताए गए। इस पर परिजनों ने 22 जुलाई को केडीजे अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती करा दिया। यहां चिकित्सकों ने स्थिति देखते हुए संतोषी अग्रवाल को वेन्टीलेटर पर रखा गया और निजी लैब में कोरोना की जांच कराई। जिसमें वह संक्रमित निकले। उपचार के दौरान वृद्धा की गुरुवार की सुबह करीब 8.30 बजे मौत हो गई। उधर बताया जा रहा है कि संक्रमित की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

Tags

Next Story