अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सपंर्क में आए दो आरक्षक सहित 158 संक्रमित

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षणों में मरीज को किसी चीज का स्वाद और गंध नहीं आना भी शामिल है। अस्पतालों में भर्ती संक्रमितों में से 25 से 30 प्रतिशत मरीजों ने चिकित्सकों को बताया कि उन्हें मीठे और नमकीन का स्वाद नहीं आ रहा है। फिर उन्होंने टेस्ट कराया तो पता चला वे कोरोना संक्रमित हैं। चिकित्सकों के अनुसार इस वायरस का फेफड़ों के अलावा ग्रंथि पर भी असर हो रहा है, जिससे यह स्वाद व गंध लेने की क्षमता प्रभावित कर रहा है।
शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें एक दम्पत्ति को खुशबू नहीं आ रही थी। लेकिन जब वह नमूना देकर वपास घर लौटे तो उन्हें खशुबू आने लगी। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब की जांच में 119, जिला अस्पताल मुरार में 8 तथा निजी लैब की जांच में 31 कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनको मिलाकर कुल 158 संक्रमित नए आए हंै। इन मरीजों को मिलाकर ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6247 पहुंच गई है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में तिघरा पीटीएस के एडीशनल एसपी पूर्व में ही संपक्रमित आ चुके हंै। उनके सपंर्क में आए 25 व 24 वर्षीय आरक्षक निवासी गुड़ा-गुड़ी का नाका कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं गोले का मंदिर थाना में 55 वर्र्षीय थाना प्रभारी भी संक्रमित है। इसी तरह समाधिया कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति के साथ उनकी 33 वर्षीय पत्नी भी संक्रमित आई है। महिला ने बताया कि उन्हें खुशबू नहीं आ रही थी। वहीं लाला का बाजार निवासी 25 वर्षीय महिला गर्भवती है। चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने अपनी जांच कराई तो वह संक्रमित निकली। उधर पारदी मोहला निवासी 29 वर्षीय युवक संक्रमित निकले हैं। पूर्व में युवक के घर एक महिला संक्रमित निकली थी।
एक ही परिचार के चार लोग संक्रमित
चीनौर में रहने वाले एक ही परिवार के सात सदस्य संक्रमित निकले हैं। पूर्व में घर में एक महिला संक्रमित निकली थी। जिन्हें होम क्वारेंटाइन किया था। चिकित्सकों की सलाह पर 22 वर्षीय युवक के साथ 47 वर्षीय पिता, 35 वर्षीय चाचा, 15 वर्षीय भाई, 32 वर्षीय चाचा, 32 वर्षीय चाची 25 वर्षीय बड़े भाई ने जांच कराई। जांच में सभी संक्रमित पाए गए।
पिता के बाद बेटा-बहू भी निकले संक्रमित
तानसेन नगर निवासी 32 वर्षीय युवक के पिता पहले संक्रमित निकले थे, जो इन दिनों सुरुचि होटल में क्वारेंटाइन है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में युवके साथ उनकी 20 वर्षीय पत्नी व 53 वर्षीय मां भी संक्रमित निकली है। वहीं सुरेश नगर निवासी 24 वर्षीय युवक मैक्स सालासर में काम करते हंै। बुखार आने पर जांच कराई तो संक्रमित निकले।
डिग्री लेने आए थे, चिकित्सक के संपर्क में आए
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में एक पीजी छात्र अपनी डिग्री लेने ग्वालियर आए थे। जहां वे एक चिकित्सक के संपर्क में आ गए। बुखार आने पर वह भी संक्रमित निकले। वहीं बीआईएमआर की 23 वर्षीय युवती के साथ उनकी साथ भी कोरोना की चपेट में आई है। दोनों महिला नर्सों को पिछले तीन दिनों से बुखार आ रहा था।
सेंट्रल जेल के प्रधान आरक्षक ड्यूटी के दौरान संक्रमित
सेंट्रल जेल में प्रधान आरक्षक भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। पूर्व में उनकी पत्नी भी संक्रमित निकल चुकी है। वहीं 14वीं बटालियन के दो आरक्षक खरगौन से ड्यूटी करके वापस लौटे हैं।
