ग्वालियर में कोरोना का दूसरी बार दोहरा शतक, 236 नए संक्रमित मरीज मिलेे

ग्वालियर,न.सं.। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में शनिवार को फिर कोरोना संक्रमण का बम फूटा। दिल्ली और मुंबई की तरह ग्वालियर में भी कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने ग्वालियर में दूसरी बार दोहरा शतक लगाया है। इसे पहले तीन अगस्त को 203 मरीज मिले थे।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब, निजी लैब और जिला अस्पताल मुरार की रेपिड कोविड एंटीजन किट टेस्ट में 236 मरीज कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनमे वायरोलॉजिकल लैब की जांच में 177, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड कोविड एंटीजन किट टेस्ट में 36 तथा निजी लैब की जांच में 23 कोरोना संक्रमित निकले हैं। इन मरीजों को मिलाकर ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5619 पहुंच गई है।
दो ग्वालियर के एक शिवपुरी की महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
कोरोना मरीजों की पहचान अब मुश्किल होती जा रही है। पहले सर्दी, जुकाम, बुखार होने पर चिकित्सक कोरोना की जांच करवाते थे। अब भूख नहीं लगना, शरीर में दर्द जैसी शिकायत होने पर भी कोरोना की जांच करवाना पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों में ऐसे मरीज सामने आए हैं, जिनमें इन नए प्रकार के लक्षण होने पर जांच कराने पर कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई है। उधर शनिवार को दो ग्वालियर व एक शिवपुरी की महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
शिंदे की छावनी निवासी 70 वर्षीय अशोक कुमार बत्रा 26 अगस्त को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे। शनिवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह कोटेश्वर कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय लालू उर्फ रामबरन यादव 27 अगस्त को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किए गए थे। वहीं शिवपुरी निवासी 32 वर्षीय मूला बाई यादव ने 16 जुलाई को कमलाराजा में एक शिशु को जन्म दिया था। जन्म के बाद ही शिशु की मृत्यु हो गई थी। मूला बाई की तबियत खराब चल रही थी। जिस पर चिकित्सकों ने मूला बाई की कोरोना जांच कराई तो वह संक्रमित निकलीं। चिकित्सकों ने उन्हें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया। शनिवार को मूलाबाई कोरोना से जंग हार गईं। इनको मिलाकर जिले में मृतकों की संख्या 71 हो गई है।
रोशनी घर में एक साथ 14 अधिकारी चपेट में
शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में रोशनी घर स्थित विद्युत वितरण कंपनी में एक साथ 14 अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा मेला ग्राउण्ड रोड स्थित कृषि विभाग के यंत्रिकी विभाग के चार कर्मचारी और भू-अभिलेख विभाग के चार कर्मचारी संक्रमित आए हैं। इसके अलावा कमलाराजा अस्पताल के गायनिक विभाग में पदस्थ 25 वर्षीय जूनियर चिकित्सक, जयारोग्य के निश्चेतना विभाग में पदस्थ महिला जूनियर चिकित्सक, माइक्रोबायोलॉजी विभाग में पदस्थ 28 वर्षीय महिला जूनियर चिकित्सक समेत दो दिन पूर्व तक न्यूरोलॉजी में ड्यूटी करने वाली 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है।
भू-अभिलेख और राजस्व में पहुंचा कोरोना
विवेक विहार निवासी 35 वर्षीय डेंटिस्ट व उनकी 64 वर्षीय सास संक्रमित हैं। उधर भू-अभिलेख विभाग से तीन व राजस्व विभाग से भी दो कर्मचारी संक्रमित हैं। इसके अलावा फार्मा कम्पनी में काम करने वाले 26 वर्षीय युवक समेत उसकी ताई व भाई, गिरवाई थाने में पकड़े गए दो आरोपी व मोहना थाने में पकड़ा गया 32 वर्षीय आरोपी, लक्ष्मी बाई कॉलोनी स्थित अरुण अस्पताल का सुरक्षाकर्मी, अवाड़पुरा स्थित शासकीय स्कूल में पदस्थ 35 वर्षीय शिक्षिका, नया बाजार स्थित यूको बैंक के 59 वर्षीय प्रबंधक भी संक्रमित पाए गए हैं।
