Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > पूर्व मंत्री का नाती, बहोड़ापुर थाने का आरक्षक सहित 77 संक्रमित

पूर्व मंत्री का नाती, बहोड़ापुर थाने का आरक्षक सहित 77 संक्रमित

पूर्व मंत्री का नाती, बहोड़ापुर थाने का आरक्षक सहित 77 संक्रमित
X

ग्वालियर, न.सं.। जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब और प्राइवेट में हुई जांच में 77 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि है। इन मरीजों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,498 पहुंच गई है। बुधवार को हुई जांच रिपोर्ट में पूर्व मंत्री का नाती भी कोरोना की चपेट में आ गया है। समाधिया कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवक पूर्व मंत्री का नाती है। बीते दिनों पूर्व मंत्री भी संक्रमित निकल चुके हैं। उधर रविशंकर हॉस्टल में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे एक छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। झांसी रोड थाने में पदस्थ 50 वर्षीय आरक्षक, परिवहन कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी का पूरा परिवार संक्रमित निकला है। थाटीपुर निवासी 55 वर्षीय कर्मचारी उनकी 54 वर्षीय पत्नी के साथ 28 वर्षीय बेटा भी संक्रमित निकला है। उधर जीवाजीनगर निवासी 32 वर्षीय महिला भी संक्रमित निकली है। पूर्व में महिला के पति संक्रमित निकले थे। वह जेके टायर में काम करते हैं। 35 वर्षीय व्यक्ति न्यायालय में रीडर है, वह भी कोरोना की चपेट में आए गए हंै। महलगांव निवासी 28 वर्षीय युवक बहोड़ापुर थाने में पदस्थ है। वहीं विद्युत वितरण कंपनी के ऑपरेटर भी संक्रमित निकले हैं। प्रसाद नगर निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति पूर्व मंत्री के बंगले पर पदस्थ थे। झांसी रोड थाने के पेट्रोल पंप का 66 वर्षीय ऑपरेटर, एसआर कंपनी के टेक्नीशियन 46 वर्षीय व्यक्ति डीडी नगर निवासी है। वहीं सेंटल जेल में 30 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित निकला है।

रिपोर्ट आने से पहले ही परिजनों कौ कैसे सौंपा शव

75 वर्षीय महिला शकुंतला देवी की मौत बुधवार को ग्लोबल हॉस्पिटल में हो गई। लेकिन शाम को आई रिपोर्ट में वह संक्रमित निकली है। इससे पूर्व ही अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया। शाम तक महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रबंधन की लापरवाही पर देर रात जिला प्रशासन के अधिकारी अस्पताल में पहुंचे व वहां भर्ती सभी मरीजों को क्वारेंटाइन कराया।


Updated : 13 Aug 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top